हेलो दोस्तों स्वागत है आप सभी का एक नए पोस्ट में आज के इस पोस्ट में हम बात करने वाले है (Registration) उत्तर प्रदेश श्रमिक भरण पोषण योजना ऑनलाइन आवेदन, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के द्वारा प्रदेश में मजदूर, नाविक, रिक्शा ,ट्रॉली चालक, ठेला, खोमचा, रेहड़ी ,दुकानदार, पल्लेदार, हलवाई, दिहाड़ी मजदूर आदि के लिए “मजदूर भत्ता योजना” की शुरुआत की है।
उत्तरप्रदेश सरकार ने मजदूरो को 1000रु सहायता राशी देने की घोषणा की जिसमे पंजीकर्त मजदूरो को भत्ते के रूप में यह राशी दी जायगी इस योजना के तहत 23 लाख से अधिक मजदूरो को इस योजना का लाभ मिलेगा|
उत्तर प्रदेश श्रमिक भरण पोषण योजना | Shramik Bharan Poshan Yojana
श्रमिकों के लिए लॉक डाउन में श्रमिक भरण पोषण योजना शुरू की है, इसमें मजदूरों के खाते में 1000 रुपये भेजे जाएंगे। मजदूर भत्ता योजना यह धनराशि सीधे लाभार्थी के खाते में डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर के माध्यम से भेजी जाएगी।
UP Shramik Bharan Poshan Yojana का लाभ प्राप्त करने के लिए राज्य के लोगों को योजना के तहत आवेदन करना होगा। योगी आदित्यनाथ जी ने 01 June 2022 को 15 से 20 लाख लोगो के बैंक में इस योजना के अंदर 250 करोड़ रुपए की राशि ट्रांसफर की गई है।
UP Shramik Bharan Poshan Yojana Main Point highlights:
योजना का नाम | यूपी श्रमिक भरण पोषण योजना |
Launched By | उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा (UP Government) |
लाभ | 1000 रुपए |
Official Website | http://uplabour.gov.in |
यह भत्ता Rs.1000- Rs.1000 की दो किस्तों में प्रदान किया जाएगा। इस संबंध में श्रम विभाग द्वारा शासन देश भी जारी किया जा चुका है।यह किस्त उत्तर प्रदेश असंगठित कर्मकार सामाजिक सुरक्षा बोर्ड के माध्यम से प्रदान की जाएगी।
योजना का उद्देश्य
ताकि श्रमिक लोग अपनी दैनिक आवश्यकताओं की पूर्ति कर सकें। यह योजना कोरोना महामारी के समय में श्रमिक नागरिकों के पास किसी प्रकार का कोई कार्य न रहते हुए भी उन्हें सहायता प्रदान करेगी।
योजना का लाभ
- यूपी मजदूर भत्ता योजना के तहत दिहाड़ी मजदुर, श्रमिक, रिक्शा चालक, रेहड़ी वाले, फेरी वाले, निर्माण कार्य करने वालो को राज्य सरकार हर महीने 1000 रूपये देगी।
- योजना का लाभ सिर्फ यूपी के ही लोगो को ही मिलेगा।
- इस योजना का लाभ उन्ही मज़दूरो को मिलेगा जिन्होने श्रमिक विभाग में पंजीयन करवा रखा हो।
- बीपीएल परिवारों को 20 किलो गेंहू और 15 किलो चावल देने की घोषणा की है।
उत्तर प्रदेश श्रमिक भरण पोषण योजना ऑनलाइन आवेदन (Process)
- सबसे पहले उत्तर प्रदश श्रम विभाग की official website पर जाना होगा।
- आपको इस वेप पेज पर “Online Registration and Renewal” के ऑप्शन पर जाकर click करना है।
- Registration Now का ऑप्शन दिखाई देगा आपको इस विकल्प पर क्लिक करना है।
- नए खुले पेज में, ‘Member Registration’ अनुभाग के अंतर्गत “New Registration” टैब पर क्लिक करें।
- आपको Nivesh मित्र पोर्टल पर पर भेज दिया जाएगा।
- आपको एंटरप्रेन्योर लॉगिन पर जाकर Register Here पर क्लिक करना होगा।
- रजिस्ट्रेशन फॉर्म ओपन हो जाएगा आपको इस फॉर्म में कुछ जानकारियां जैसे कि Name, Mobile, Aadhaar number, ईमेल आईडी आदि भरनी होगी।
- पूरा करने के लिए “Register” बटन पर क्लिक करें।
- आपका मजदूर भत्ता योजना ऑनलाइन आवेदन पूरा हो जायेगा।
ऑफलाइन आवेदन ऐसे करे
जो भी उम्मीदवार ऑफलाइन आवेदन करना चाहते है वे कर सकते है इसके लिए आप अपने नजदीकी नगर निगम के कार्यालय में जाकर आवेदन कर सकते है। 23 लाख श्रमिकों को पहुंचाया गया योजना का लाभ|
हेल्पलाइन नंबर : 1800-1805412
भरण पोषण योजना (FAQs)
भरण पोषण भत्ता कैसे चेक करें?
यूपी श्रम भत्ता से संबंधित आधिकारिक वेबसाइट है- http://uplabour.gov.in
श्रमिक भत्ता कैसे मिलेगा?
आवेदनकर्ता का बैंक में खाता होना अनिवार्य है और आधार से लिंक होना भी जरुरी है।
इस योजना के पात्र वही होंगे जिनका नाम श्रम विभाग, नगर विकास या ग्राम पंचायत में जो पंजीकृत होंगे।
आवेदनकर्ता उत्तर प्रदेश का मूल निवासी होना चाहिए।
ई श्रमिक कार्ड कैसे बनाएं?
Step-1 : E Shram Card Generate करने के लिए सबसे पहले आपको E Shram Portal (eshram.gov.in) पर जाना होगा।
Step-2: पोर्टल ओपन करने के बाद आपको Register on e shram पर क्लिक करना है।
Step-3: अब आपके द्वारा डाले गए नंबर पर एक ओटीपी आएगा, इस ओटीपी को डालने के बाद सबमिट बटन पर क्लिक करें|
Join Our Group For All Information And Update, सभी जानकारी और अपडेट के लिए हमारे ग्रुप से जुड़ें |
|
Follow US On Google News | यहां क्लिक करें |
Linktree account | यहां क्लिक करें |
Facebook Page | यहां क्लिक करें |
यहां क्लिक करें | |
Pinterest – India | यहां क्लिक करें |
Google my business | यहां क्लिक करें |
यहां क्लिक करें | |
Website | यहां क्लिक करें |