Royally Rummy App

सुकन्या समृद्धि योजना 2023 | Sukanya Samriddhi Yojana Online Registration

हेलो दोस्तों स्वागत है आप सभी का आज के नए पोस्ट में, आज के इस पोस्ट में हम सुकन्या समृद्धि योजना 2023 | Sukanya Samriddhi Yojana Online Registration बताने वाले है| इस योजना को प्राइम मिन्स्टर श्री नरेंदर मोदी जी के द्वारा 22 जनवरी 2015 में लॉन्च किया गया था|

Sukanya Samriddhi Yojana

सरकार ने सुकन्या समृद्धि खाता नियम (SSY Account Rules), 2016 में एक संशोधन किया है, कि बैंक में खाता खोलने के लिए न्यूनतम प्रारंभिक जमा राशि अब 250/- रुपये होगी। एसएसवाई खाता न्यूनतम शेषराशि (SSY Account Minimum Balance Amount) जिसे बनाए रखा जाना है अब सालाना 1000/– रुपये से 250/– रुपये तक कम (Reduced) हो गया है।

सुकन्या समृद्धि योजना 2023 | Sukanya Samriddhi Yojana

सुकन्या समृद्धि योजना के अंतर्गत परिवार अपनी 10 वर्ष की आयु की बेटी के लिए यह खाता खुलवा सकेंगे, SSY में बेटी के नाम पर बचत खाता खुलवाने के लिए आवेदक माता-पिता किसी भी राष्ट्रीय बैंक या पोस्ट ऑफिस में न्यूनतम 250 रूपये जमा करके इसे खुलवा सकेंगे |

और अधिक 1.50 लाख रूपये अपनी सुविधानुसार एक वर्ष के भीतर खाते में जमा कर सकेंगे, जिसे वह बालिका योजना के 21 वर्ष पूरे होने पर या बालिका के 18 वर्ष की होने पर भी अपनी शिक्षा को जारी रखने या शादी के लिए निकाल सकेगी।

सुकन्या समृद्धि खाता योजना

Sukanya Samriddhi Yojana शेयर बाजार से ज्यादा अच्छी है क्योंकि  फिक्स्ड डिपॉजिट में गिरते ब्याज दर से परेशान होकर लोग किसी योजना में निवेश लेने का कदम उठाते हैं। और यह योजना उनके लिए सबसे ज्यादा फायदेमंद होगी। इस योजना को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ स्कीम के साथ ही लांच किया गया था।

Sukanya Samriddhi Yojana Main point Highlights:

Scheme Sukanya Samriddhi Yojana
Under Central Government of India
Registration सुकन्या समृद्धि योजना रजिस्ट्रेशन 2023
खाता खोलने के लिए न्यूनतम धनराशि 250 रूपये
Check online SSY Interest Rate calculator
Beneficiaries Girl children

यह खाता तब तक चलाया जा सकता है जब तक लड़की 18 साल की या शादी के 21 साल बाद नहीं हो जाती। SSY 2021 के तहत, एक व्यक्ति अपनी या अपनी पढ़ाई के लिए कुल जमा राशि का 50% निकाल सकता है जब लड़की 18 वर्ष की हो जाती है और बेटी के 21 वर्ष की हो जाने के बाद शादी के लिए पूरी जमा राशि निकाल सकती है,

जिसमें लाभार्थी जमा राशि का भुगतान करती है और एजेंसी द्वारा दिए गए ब्याज को भी शामिल किया जाएगा। यह खाता केवल तभी परिपक्व होगा जब बेटी 21 वर्ष की होगी।

हर साल कितने पैसे जमा करने है

सुकन्या समृद्धि योजना के अंतर्गत पहले प्रति महा ₹1000 देने का प्रावधान था। जो कि अब काम करके ₹250 प्रतिमाह कर दिया गया है। इस योजना के अंतर्गत ₹250 से लेकर ₹150000 तक निवेश किए जा सकते हैं। इस योजना के अंतर्गत बैंक अकाउंट खुलवाने के 14 साल तक निवेश करना अनिवार्य होगा।

Sukanya Samriddhi Yojana SSY

इस योजना के तहत सरकार के नए नियमों के अनुसार जिस बच्ची के नाम से अकाउंट है, वह जबतक 18 साल की नहीं हो जाती तबतक अपने खाते का संचालन अपने हाथ में नहीं ले सकती है| सुकन्या समृद्धि योजना के अंतर्गत एक परिवार की दो बेटियों को ही प्रदान किया जाता है यदि किसी परिवार में दो से अधिक बेटियां हैं तो इस योजना का लाभ केवल उन दो बेटियों को ही प्रदान किया जाएगा।

सुकन्या समृद्धि योजना के लाभ (Benefits):

  • कन्या समृद्धि योजना के अंतर्गत देश के सभी माता-पिता अपनी बालिकाओं के भविष्य को सुरक्षित रखने के लिए उनका बचत खाता खुलवाकर उसमे धनराशि जमा कर सकेंगे।
  • योजना में अभिभावक अपनी 10 वर्ष तक की बलिका का किसी भी नेशनल बैंक या डाक घर में अकाउंट बनवा कर 250 रूपये या अधिकत्म अपनी स्थिति अनुसार 1.50 लाख रूपये तक की धनराशि बालिका के खाते में जमा करवा सकेंगे।
  • बैंक खाते को जारी रखने के लिए अभिभावकों को 14 साल तक खाते में कम से कम 250 रूपये धनराशि प्रतिवर्ष जमा करने आवश्यक होगा।
  • सुकन्या समृद्धि योजना के अंतर्गत मिलने वाले वेतन पर भी टेक्स मुफ्त है।
  • 31 मार्च तक सुकन्या समृद्धि योजना के अंतर्गत निवेश करने पर आपको वित्तीय वर्ष के लिए छूट का फायदा प्रदान किया जाएगा।
  • पीएम कन्या योजना में आवेदक बालिका को जमा की गई धनराशि पर 7.6% ब्याज दर प्रदान किया जाएगा।
  • योजना के अंतर्गत एक परिवार की दो बालिकाओं को योजना का लाभ मिल सकेगा।
  • SSY के तहत बालिका के 18 वर्ष पूरे हो जाने पर अपनी उच्च शिक्षा को जारी रखने के लिए यदि वह जमा की गई राशि निकलवाना चाहे, तो वह केवल 50% धनराशि ही खाते से निकलवा सकेंगी और बाकी की ची हुई धनराशि वह 21 वर्ष पूरे हो जाने के बाद ही बैंकों से प्राप्त कर सकेंगी।
  • सुकन्या समृद्धि योजना के अंतर्गत इनकम टैक्स-80 सेक्शन C के तहत 1.50 हजार रूपये की राशि बैंक में जमा करवाने पर इनकम टैक्स पर छूट मिल सकेगी।
  • यह राशि आपकी लड़की की शिक्षा या शादी में सहायता करेगी।

Sukanya Samriddhi Scheme New Update

आरबीआई द्वारा रेपो रेट घटाए जाने के बाद सरकार ने एसएसवाई सहित छोटी बचत योजनाओं के ब्याज दरों में गिरावट की घोषणा की है। ऐसे में इस योजना के अंतर्गत पोस्ट ऑफिस रैंकिंग डिपॉजिट और टाइम डिपॉजिट पर 1 से 3 साल के ब्याज दरों में 1.4% की कमी की गई है,

पीपीएफ और एस एस वाई में 0.8% की कटौती की गई है अथवा बेटी के लिए मैच्योरिटी राशि में भी कमी आई है। सुकन्या समृद्धि योजना के अंतर्गत दी जाने वाली वार्षिक दर पहले 8.4% थी जिसे अब घटा कर 7.4% कर दिया गया है।

SSY 2021 Document Required:

  • आधारकार्ड
  • जन्म प्रमाण पत्र (Birth Certificate)
  • निवास प्रमाण पत्र
  • पहचान पत्र
  • अभिभावक (माता-पिता) एवं बालिका की पासपोर्ट साइज फोटो
  • कन्या की आयु 10 वर्ष से कम होनी चाहिए |

Term & Condition:

  • इस खाते को केवल एक बालिका ही खोल सकती है।
  • इस बच्चे की अधिकतम आयु 10 वर्ष होनी चाहिए। हालांकि, 1 वर्ष की छूट अवधि दी जाती है।
  • बच्चे के कानूनी अभिभावकों के केवल जैविक माता-पिता ही बच्चे की ओर से खाता खोल सकते हैं।
  • एक माता-पिता या कानूनी अभिभावक अपनी बालिकाओं के लिए दो खाते तक खोल सकते हैं।

सुकन्या समृद्धि योजना Tax Benefits:

इनकम टैक्स अधिनियम 1961 के सेक्शन में एटीसी के अंतर्गत योजना के तहत जमा की जाने वाली धनराशि व्यास की राशि तथा मेच्योरिटी अमाउंट को टैक्स फ्री किया गया है। इस योजना के तहत योगदान पर सरकार द्वारा छूट प्रदान की गई है जो 150000 तक है। इसके तहत, ब्याज को क्रेडिट किया जाता है, जिसे वार्षिक आधार पर खाते में जमा किया जाता है।

भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) द्वारा अधिकृत कुल 28 बैंक हैं। किसी भी बैंक में SSY खाता खोल सकते हैं |
  • भारतीय स्टेट बैंक (SBI)
  • ऐक्सिस बैंक
  • आंध्रा बैंक
  • बैंक ऑफ महाराष्ट्र (BOM)
  • बैंक ऑफ इंडिया (BOI)
  • कॉर्पोरेशन बैंक
  • सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया (CBI)
  • केनरा बैंक
  • देना बैंक
  • बैंक ऑफ बड़ौदा (BOB)
  • स्टेट बैंक ऑफ पटियाला (SBP)
  • स्टेट बैंक ऑफ मैसूर (SBM)
  • इंडियन ओवरसीज बैंक (IOB)
  • भारतीय बैंक
  • पंजाब नेशनल बैंक (PNB)
  • आईडीबीआई बैंक
  • आईसीआईसीआई बैंक
  • सिंडीकेट बैंक
  • स्टेट बैंक ऑफ बीकानेर एंड जयपुर (SBBJ)
  • स्टेट बैंक ऑफ त्रावणकोर (SBT)
  • ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स (OBC)
  • स्टेट बैंक ऑफ हैदराबाद (SBH)
  • पंजाब एंड सिंध बैं (PSB)
  • यूनियन बैंक ऑफ इंडिया Etc.

Interest Rates:-

  • आप अपनी बेटी का खाता इस योजना के तहत बैंक या डाकघर में जाकर खुलवा सकते हैं और आप इसमें ब्याज राशि साल के अंत में जमा कर सकते हैं।
  • इस योजन में इंटरेस्ट रेट जनवरी 2021 से मार्च 2021 तक के लिए 7.6% हैं।

सुकन्या समृद्धि योजना के लिए Apply करें:

  • पहले आपको आरबीआई द्वारा 28 राष्ट्रीयकृत बैंकों में से किसी भी बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • होम पेज पर आपको सुकन्या समृद्धि योजना के विकल्प को खोजना होगा।
  • क्लिक करते ही आपके सामने योजना का Sukanya Samriddhi Yojana Online Form खुल जायेगा, यहां आपको अपनी तथा अपनी बेटी की सभी जानकारी दर्ज करनी होंगी। जैसे आपका एड्रेस प्रूफ, आपका परिचय प्रमाण पत्र, और आपकी बेटी का जन्म प्रमाण पत्र आदि।
  • आपको अपने सभी दस्तावेज अपलोड करने होंगे। इसके बाद आपको फॉर्म “सबमिट” करना होगा।
  • इसके बाद आपको बैंक में आप की पहली जमा राशि को बेटी के खाते में डालना होगा और और प्रधानमंत्री सुकन्या योजना फॉर्म खाता चालू करवाना होगा।

Sukanya Samriddhi Yojana Application form

सुकन्या समृद्धि योजना में खाता खुलवाने का Process:

  • आपको सुकन्या समृद्धि योजना अकाउंट ओपनिंग फॉर्म को डाउनलोड करना है।
  • फॉर्म डाउनलोड करने के बाद उसमें दिए गए अनिवार्य जानकारी को आवेदन फॉर्म में भरे
  • और जो उसमें डाक्यूमेंट्स लगने हैं, सब डाक्यूमेंट्स अटैच करें।
  • फिर किसी बैंक या पोस्ट ऑफिस में वह फॉर्म दस्तावेजों के साथ जमा कर दें।

Account Opening Form:

बैलेंस देखने की प्रक्रिया:

यदि आवेदक ऑफलाइन अपना बैलेंस चेक करना चाहते हैं, तो वह अपने खाते की पासबुक को बैंक से एंट्री करवाकर अपने बचत खाते में धनराशि की जानकारी प्राप्त कर सकेंगे या फिर ऑनलाइन माध्यम से अपने मोबाइल App द्वारा वह अपना बैलेंस चेक कर सकते हैं या फिर इंटरनेट बैंकिंग पोर्टल पर लॉगिन करके भी अपने खाते का बैलेंस देख सकेंगे।

  • क्लिक करने के बाद आपके सामने उपस्थित राशि की संख्या खुलकर आ जाएगी।

सुकन्या समृद्धि योजना ब्याज:

इस योजना के अंतर्गत निवेश पर 7.6% के ब्याज का भुगतान किया जाता है। इस योजना के अंतर्गत ब्याज की गणना करने का तरीका सरकार द्वारा फिक्स किया गया है। सुकन्या समृद्धि योजना के अंतर्गत 5वें दिन की क्लोजिंग और महीने के बीच खाते में सबसे कम बैलेंस पर ब्याज कैलकुलेट किया जाता है।

Sukanya Samriddhi Yojana से जुड़े कुछ सवाल (FAQ):

योजना के तहत परिवार की कितनी बेटियों को लाभ प्राप्त होगा?

परिवार की केवल 2 बेटिया ही इस योजना का लाभ पा सकती है। लेकिन बेटी की आयु 10 साल से नीचे होना अनिवार्य है।

सुकन्या योजना फॉर्म कैसे भरें ?

प्रधानमंत्री सुकन्या समृद्धि योजना के तहत आवेदन फॉर्म भरना चाहतें हैं, तो यह फॉर्म आप अपने नजदीकी बैंक या पोस्ट ऑफिस में जाकर प्राप्त कर सकते है। अधिक जानकारी व पीडीएफ फॉर्म डाउनलोड करने के लिए ऊपर आर्टिकल को पढ़ें।

सुकन्या समृद्धि योजना के लिए कौन कौन से डॉक्यूमेंट चाहिए?

तो बेटी का बर्थ सर्टिफिकेट बैंक या पोस्ट ऑफिस जरूर दें. इसके बिना खाता नहीं खोला जाएगा. इसके साथ ही, बेटी और उसके माता-पिता/अभिभावक का पहचान पत्र भी देना होगा |

सुकन्या समृद्धि योजना में ऑनलाइन पैसे कैसे जमा करें?

जहां आपको सुकन्या समृद्धि खाता दिखाई देगा और आप उसका चयन कर लें. अपना SSY अकाउंट नंबर और फिर DOP कस्टमर आईडी लिखें. इसके बाद सामान्य पेमेंट प्रोसेस की तरह किस्त की अवधि और राशि चुनें|

सुकन्या समृद्धि योजना में ₹ 500 जमा करने पर कितना मिलेगा?

इस बचत स्कीम पर अब 6.9 प्रतिशत का ब्याज मिल रहा है. बता दें इसमें रिटर्न तो बेहतर मिलेगा लेकिन इस पर टैक्स की छूट नहीं मिलती है. इसके साथ ही पहले 113 महीने में मैच्योर होता था, जिसे अब 124 महीने कर दिया गया है. किसान विकास पत्र में न्‍यूनतम 1000 रुपए जमा किया जा सकता है|

सुकन्या समृद्धि योजना का बैलेंस कैसे चेक करें?

आपने इंडिया पोस्ट ऑफिस में अपना Sukanya Samriddhi Yojana खाता खोला है ! तो वर्तमान में ऑनलाइन खाते में शेष राशि की जांच करने का कोई तरीका नहीं है ! बैलेंस चेक करने के लिए आपको अपनी पासबुक अपडेट करवाने के लिए डाकघर शाखा जाना होगा |

What is Sukanya Samriddhi Yojana rules?

You can only open and operate one account in the name of the girl child. You can’t open two accounts for one girl. The parents or legal guardians of a girl child (up to 10 years old) can open this account with a notified bank or post office in the name of the girl.

What is the interest rate of Sukanya Samriddhi Yojana?

The Sukanya Samriddhi Yojana interest rate is 7.6% compounded annually. The account can be opened by the parent of the girl child below the age of 10 years.

Conclusion / निष्कर्ष:-

आशा करता हु दोस्तों आपको ये पोस्ट जरूर पसंद आया होगा। और इस पोस्ट मे मैंने सुकन्या समृद्धि योजना 2023 | Sukanya Samriddhi Yojana Online Registration इसके बारे मे पूरी जानकारी दी हुई है।

इसके लिए आप मेरे इस पोस्ट को शेयर भी कर सकते हो |अगर आपके मन में कोई सवाल है तो आप हमें नीचे कमेंट करके बता सकते हैं |

इसी तरह के जानकारी के लिए आप हमारी Website: ThePMYojana पर Visit करे, और अगर यह पोस्ट पसंद आई हो तो इसे अपने मित्रों को और अपने सोशल साइट शेयर जरूर करें, धन्यवाद |

Leave a Comment