Royally Rummy App

Jan Soochna Portal: राजस्थान जन सूचना पोर्टल 2023

हेलो दोस्तों स्वागत है आप सभी का आज के नए पोस्ट में, आज के इस पोस्ट में हम राजस्थान जन सूचना पोर्टल 2023 | (jansoochna.rajasthan.gov.in), Jan Soochna Portal, की पूरी जानकारी हम आपको देते है | राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गेहलोत के द्वारा स्थापित किया हुआ एक बहुत ही फायदेमंद पोर्टल है जो की उनके द्वारा वर्ष 2019 में आयोजित एक सम्हारोह में नागरिको के फायदे को ध्यान में रखते हुए लांच किया गया।

राज्य के सभी नागरिक इस पोर्टल के ज़रिये प्रदेश में चल रही सभी सरकारी योजनाओ की जानकारी बहुत ही आसानी से प्राप्त कर सकते है और सरकारी योजनाओ का लाभ घर बैठे सरलता से उठा सकते है |

Jan Soochna Portal: राजस्थान जन सूचना पोर्टल

13 सितम्बर 2019 को Rajasthan Jan Soochna Portal 2021 की शुरुआत की घोषणा की है। मुख्यमंत्री जी इस योजना के उद्देश्य बताते हुए कहा कि पोर्टल पर राजस्थान में सभी संचालित योजनाए एक लिस्ट में तथा एक ही पोर्टल जन सूचना पोर्टल पर आसानी से मिलेगी। जिसका लाभ उठाने के लिए अतिरिक्त कोई अन्य रजिस्ट्रेशन कार्य नहीं करना पड़ेगा।

Jan Soochna Portal Rajasthan 2023-24

यह अपनी तरह का ऐसा पोर्टल है। व सरकार द्वारा ऐसा प्रयास है। जहाँ आप पंचायत या वार्ड से शुरू की गयी। सभी योजना आम नागरिकों के लिए उपलब्ध करवाई जाएगी। कुछ वर्ष पूर्व आम जन को सूचना लेने के लिए सूचना का अधिकार अधिनियम का इस्तेमाल करना पड़ता था।

ऐसे में कोई भी जानकारी मिलने में 120 दिन का समय लगता था। इस अधिनियम का ज्यादा इस्तेमाल न हो। व आम नागरिक को भी लाभ हो। यह जन सूचना पोर्टल एकदम उपयुक्त है।

Jan soochna Portal Main Point Highlights:

Name of the Portal  Jan Suchna Portal Rajasthan
Beneficial for  Citizen of Rajasthan to get Govt. Scheme Information
Launched Date  13- Sep-2019
Launched By  Rajasthan Government
Website  https://jansoochna.rajasthan.gov.in/
Managed By  Department of IT & Communication, Jaipur, Rajasthan

राजस्थान जन सूचना पोर्टल: विभागों के नाम

  • श्रम एवं रोजगार विभाग
  • खान एवं भूविज्ञान विभाग
  • खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग
  • सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग
  • ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग
  • जन जाति क्षेत्रीय विकास विभाग
  • प्राथमिक शिक्षा एवं माध्यमिक शिक्षा विभाग
  • चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग
  • ऊर्जा विभाग
  • राजस्व विभाग जुड़े है |
  • आयोजना व सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग
  • सहकारिता विभाग
  • प्रशासनिक सूचना विभाग

राजस्थान जन सूचना पोर्टल

16 मार्च, 2021 तक, लगभग 28 विभागों की 149 योजनाओं और सेवाओं से संबंधित जानकारी राजस्थान जन सूचना पोर्टल पर उपलब्ध कराई गई है, और समय-समय पर पोर्टल पर जानकारी का दायरा बढ़ाया जाएगा और नई योजनाओं और प्रावधानों को जोड़ा जाएगा। इस पोर्टल के माध्यम से जानकारी प्राप्त करने के लिए एसएसओ आईडी की आवश्यकता नहीं है। यह जानकारी प्राप्त करने के लिए सरकार द्वारा कोई भी फीस नहीं ली जाती है।

जन सूचना पोर्टल 2023

Rajasthan Jan Suchoona 2022 के लाभ:

  • जन सूचना मोबाइल एप पर मनरेगा, राजस्थान किसान ऋण माफी योजना, मुख्यमंत्री मुफ्त दवा और जाँच योजना आदि, कई योजनाओं की जानकारी ली जा सकती है।
  • इस ऐप के माध्यम से आप योजनाओं की पात्रता, लाभार्थी सूची, आवेदन की स्थिति से संबंधित जानकारी भी प्राप्त कर सकते हैं।
  • राजस्थान सरकार द्वारा जनसूचना मोबाइल ऐप के द्वारा आप क्षेत्रवार जानकारी ले सकते हैं।
  • इस Rajasthan Jan Soochna ऐप का उपयोग करना बहुत ही अच्छा है, और यह ऐप 2019 में शुरू किया गया था।
  • इस ऐप को गूगल प्ले स्टोर या एप्पल स्टोर से आप डाउनलोड कर सकते है।
  • इस ऐप पर राशन संबंधी जानकारी भी देख सकते है, इसके अलावा आप सभी जानकारी अपनी भाषा में देख सकते है, और इस ऐप उपयोग केवल राजस्थान का हर नागरिक कर सकता है।

पाठशाला दर्पण से जुड़ी जानकारी :

  • विद्यालय की बेसिक प्रोफाइल की जानकारी
  • बच्चों के दाखिले की जानकारी
  • कांटेक्ट जानकारी
  • क्षेत्र अनुसार विद्यालय की सूचना
  • स्कूल से संबंधित पूर्ण जानकारी

नरेगा योजना की सूचना :

  • प्रोग्रेस रिपोर्ट
  • योजना कार्य पूर्ण होने की सूचना
  • क्षेत्र मस्टरोल रिपोर्ट
  • एक्टिव जॉब कार्ड धारक जानकारी

jansoochna.rajasthan.gov.in Registration

  • E – मित्र कियोस्क की सूचना
  • दिव्यांग व्यक्तिओं की सूचना
  • ई – पंचायत से जुड़ी सूचना
  • माइनिंग और डीएमएफटी से जुड़ी सूचना
  • शॉर्ट टर्म फार्मर लोन इनफार्मेशन की सूचना

लेबर कार्ड होल्डर की जानकारी

  • अपने क्षेत्र के लेबर कार्ड होल्डर की जानकारी
  • एंपलॉयर की जानकारी
  • अपने लेबर कार्ड की जानकारी

जन सूचना पोर्टल पर शिकायत कैसे दर्ज करे? Complaint Registration

आपको ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा। ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने होम पेज खुल जायेगा।

Jan Soochna Portal Rajasthan

इस होम पेज आपको शिकायत /समस्या दर्ज का विकल्प दिखाई देगा। आपको इस विकल्प पर क्लिक करना होगा।

jansoochna

जैसे ही आप उस विकल्प को चुनेंगे आपके सामने एक फॉर्म आ जाएगा जिसमे आपसे काफी सारी जानकारिया पूछी जाएंगी | आपको इस फॉर्म को सही से भर के सबमिट कर देना है और आपकी शिकायत दर्ज़ हो जाएगी।

राजस्थान जन सूचना पोर्टल पर मौजूद योजनाओ की सूचि (List):

सोसाइटी रजिस्ट्रेशन एप्लीकेशन (को-ऑपरेटिव) Society Registration Application (Co-operative) Click Here
ड्रग कंट्रोल ऑर्गनाइजेशन लाइसेंस एप्लिकेशन Click Here
कारीगर पंजीकरण आवेदन की सूचना Click Here
बुनकर पंजीकरण आवेदन की सूचना Click Here
विधिक मापविज्ञान के आवेदन की सूचना Click Here
रीको पानी कनेक्शन (व्यवसायिक) के आवेदन की सूचना Click Here
पी.एर्च.इ .डी. पानी कनेक्शन (व्यवसायिक) के आवेदन की सूचना Click Here
पर्यटन परियोजना स्वीकृती के आवेदन की सूचना Click Here
राज उद्योग मित्र के आवेदन की सूचना Click Here
साझेदारी फर्म पंजीकरण आवेदन Click Here
सड़क काटने की अनुमति आवेदन Click Here
एमएसएमई 1-6 लाइसेंस आवेदन की सूचना Click Here
सिलिकोसिस रोगी सारांश रिपोर्ट Click Here
ई-मित्र प्लस Click Here
राजस्थान कौशल एवं आजीविका विकास निगम Click Here
समेकित बाल विकास सेवाएँ Click Here
निदेशालय महिला अधिकारिता – जनउपयोगी सेवाएँ Click Here
ई-वे बिल – Click Here
जीएसटी- वाणिज्यिक कर विभाग Click Here
राजस्थान कर बोर्ड Click Here
मुख्य निर्वाचन अधिकारी राजस्थान Click Here
पशुपालन Click Here
उद्यान विभाग Click Here
कृषि विभाग Click Here
स्वायत शासन विभाग Click Here
गोपालन विभाग Click Here
राज्य बीमा और प्रावधायी निधि Click Here
जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग Click Here
उच्च और तकनीकी शिक्षा Click Here
राज्य राज्य सूचना निदेशालय Click Here

योजनाओं की सूची देखने का Process:

Jan Soochna Portal Online

  • इस पेज पर आप सभी योजनाओं की सूची देख सकते हैं।

जन सूचना पोर्टल पर  सहायता केंद्र जानकारी कैसे देखे ? (Help Desk):

  • जन सूचना की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा।
  • इस होम पेज पर आपको नीचे Help Desk का ऑप्शन दिखाई देगा। आपको इस ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपको इस पेज पर सभी स्कीम के नोडल ऑफिसर की जानकारी मिल जाएगी।
  • इसके बाद आप अपनी स्कीम के अनुसार नोडल ऑफिसर का संपर्क विवरण लेकर उन्हें संपर्क कर सकते है।

योजनाओं की जानकारी

  • आपको राजस्थान जन सूचना पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • होम पेज पर आपको योजनाओं की जानकारी के लिंक पर क्लिक करना होगा।आपके सामने सभी योजनाओं की सूची खुलकर आ जाएगी।
  • आप इस सूची में से योजना से संबंधित संपूर्ण जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

राजस्थान जन सूचना मोबाइल ऐप के लाभ (Benefits):

  • जन सूचना राजस्थान मोबाइल ऐप डाउनलोड करने के लिए सबसे  पहले आपको अपने एंड्राइड मोबाइल के “Google Play Store” में जाना है।
  • आपको सर्च बार में “जन सूचना राजस्थान” दर्ज कर देना है। इसके बाद आपके सामने “जन सूचना राजस्थान मोबाइल ऐप” प्रदर्शित हो जाएगी।
  • अब आपको “जन सूचना राजस्थान मोबाइल ऐप” पर क्लिक कर देना है।

Jan Soochna Portal Mobile App

  • इसके बाद आपके सामने “Install” का बटन प्रदर्शित हो जायेगा।
  • अब आपके मोबाइल में “जन सूचना राजस्थान मोबाइल ऐप” डाउनलोड हो जायेगा।
  • जन सूचना राजस्थान मोबाइल ऐप डाउनलोड होने के बाद आप लॉगिन कर सकते हैं।
  • जनसूचना मोबाइल ऐप के माध्यम से विभिन्न योजनाओं की जानकारी प्राप्त की जा सकती है जैसे कि मनरेगा, राजस्थान किसान कर्ज माफी योजना, मुख्यमंत्री निशुल्क दवा एवं जांच योजना आदि।
  • इस ऐप के माध्यम से विभिन्न योजनाओं की पात्रता, लाभार्थी सूची, आवेदन स्थिति आदि की जानकारी भी प्राप्त की जा सकती है।
  • जनसूचना मोबाइल ऐप के माध्यम से आप एरिया वाइज जानकारी भी प्राप्त कर सकते हैं।
  • राजस्थान जन सूचना ऐप को 2019 में आरंभ किया गया था।
  • राजस्थान जन सूचना ऐप आप गूगल प्ले स्टोर या फिर एप्पल स्टोर के माध्यम से डाउनलोड किया जा सकता है।

राजस्थान जन सूचना पोर्टल पर आवेदन करने की प्रक्रिया (Apply):

  • आपको राजस्थान जन सूचना पोर्टल की Official Website पर जाना होगा।
  • आपको स्कीम्स/सर्विसेस के सेक्शन पर क्लिक करना होगा।

Jan Soochna Portal Registration

  • अब आपको उस सर्विस का चयन करना होगा जिसमें आपको आवेदन करना है।
  • अब आपके सामने आवेदन फॉर्म खुलकर आएगा।
  • आपको आवेदन फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी भरनी होगी।
  • आपको सभी महत्वपूर्ण दस्तावेजों को अटैच (Upload) करना होगा।
  • अब आपको सबमिट के बटन पर क्लिक करना होगा।

Helpline Number:

Jan Soochna Portal से जुड़े कुछ सवाल (FAQs):

जन सूचना पोर्टल के लिए हेल्पलाइन नंबर क्या है ?

Jan Suchana Portal पर किसी सहायता के लिए आप टोल फ्री नंबर 18001806127 पर Call कर सकते है।

राजस्थान जन सूचना पोर्टल क्या है?

जन सूचना पोर्टल राजस्थान के नागरिकों को सूचना के अधिकार अधिनियम 2005 के सेक्शन 4(2) के अंतर्गत जानकारी एवं सूचना उपलब्ध कराने के लिए राज्य सरकार के द्वारा विकसित किया गया एक पोर्टल है ।

राजस्थान मुख्यमंत्री से शिकायत कैसे करें?

मुख्यमंत्री ने पिछले माह 15 अगस्त पर राजस्थान संपर्क हेल्प लाइन 181 नंबर की शुरूआत की थी। इसके तहत कोई भी व्यक्ति घर, ऑफिस या किसी भी जगहों से मोबाइल से 181 नंबर पर कॉल कर अपनी शिकायत ऑन लाइन दर्ज करा सकता है।

Conclusion / निष्कर्ष:-

आशा करता हु दोस्तों आपको ये पोस्ट जरूर पसंद आया होगा। और इस पोस्ट मे मैंने Jan Soochna Portal: राजस्थान जन सूचना पोर्टल 2023 इसके बारे मे पूरी जानकारी दी हुई है।

इसके लिए आप मेरे इस पोस्ट को शेयर भी कर सकते हो |अगर आपके मन में कोई सवाल है तो आप हमें नीचे कमेंट करके बता सकते हैं |

इसी तरह के जानकारी के लिए आप हमारी Website: ThePMYojana पर Visit करे, और अगर यह पोस्ट पसंद आई हो तो इसे अपने मित्रों को और अपने सोशल साइट शेयर जरूर करें, धन्यवाद |

Leave a Comment