ई श्रम कार्ड मोबाइल से कैसे बनाए: स्वागत है आप सभी का आज के नए पोस्ट में, आज के इस पोस्ट में हम मोबाइल से श्रमिक कार्ड कैसे बनाएं आसान तरीका 2023, Mobile E Shram Card Apply, बताने जा रहे हैं। E-Shram Card बनाना बहुत ही आसान है आप घर बैठे मोबाइल से आसानी से श्रम कार्ड बना सकते हैं बहुत ही आसान है।
यह ऐसा कार्ड है जिसको बनाने के लिए किसी भी प्रकार का शुल्क नहीं लगता है यह पूर्ण रूप से फ्री है, भारत सरकार श्रम और रोजगार मंत्रालय द्वारा 26 अगस्त 2021 को E-Shram Portal लांच किया गया जिसका उद्देश्य भारत की असंगठित श्रमिकों को डाटा एकत्रित करना एवं डायरेक्ट उनको फायदा पहुंचाना है।
ई श्रम कार्ड मोबाइल से कैसे बनाए | Shramik Card Kaise Banaye Mobile Se
- आपको E Shram Portal की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- होम पेज पर आपको रजिस्टर ऑन ई श्रम के Option पर क्लिक करना होगा।
- अपना आधार लिंक मोबाइल नंबर (Aadhaar linked mobile number is preferred), कैप्चा कोड, ईपीएफओ एवं ईएसआईसी मेंबर स्टेटस सबमिट करें।
- ओटीपी के Option पर क्लिक करना होगा।
- आपके मोबाइल नंबर पर एक संदेश आएगा जिसमें ओटीपी नंबर होगा , आप इस को ओटीपी बॉक्स में टाइप करें और रजिस्टर के विकल्प पर क्लिक करें ।
- इस प्रकार आप ई श्रम पोर्टल पर रजिस्टर कर पाएंगे।
ई श्रम कार्ड मोबाइल से कैसे बनाए
Step-2
- इसके बाद आपको Confirm to enter other details के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
- पर्सनल इंफॉर्मेशन
- एजुकेशन क्वालीफिकेशन
- ऑक्यूपेशन एंड स्किल
- बैंक डिटेल
- आपको सभी महत्वपूर्ण दस्तावेजों Documents को अपलोड करना होगा।
- इसके बाद आपको इस जानकारी को चेक करना होगा।
- आपको डिक्लेरेशन पर टिक करके सबमिट के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
- आपके मोबाइल फोन पर एक ओटीपी आएगा जिसे आपको ओटीपी बॉक्स में दर्ज करके वेरीफाई के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
- आपको Confirm के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद आपके सामने आपका ई श्रम कार्ड खुलकर आ जाएगा।
- अब आपको डाउनलोड UAN के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
- Done आपका ई श्रम कार्ड डाउनलोड हो जाएगा।
Mobile E Shram Card Apply (FAQ):
श्रमिक कार्ड मोबाइल से कैसे बनाएं?
श्रमिक कार्ड मोबाइल से बनाना बहुत ही आसान है इसका तरीका इस वेबसाइट में बताया गया है कि कैसे आप घर बैठे मोबाइल से अपना श्रमिक कार्ड बना सकते हैं इस लिंक पर क्लिक करें।
श्रमिक कार्ड के मुख्य लाभ क्या है ?
- दुर्घटना बीमा कवर— अगर आपके पास श्रमिक कार्ड हैं, तो इसके माध्यम से आप किसी भी प्रकार की दुर्घटना होने पर बीमा कवर ले सकते हैं और आप को आर्थिक नुकसान होने की कम से कम संभावना होती है।
- भरण पोषण योजना — श्रमिक कार्ड होने की वजह से आप मुख्य रूप से भरण पोषण योजना का लाभ ले सकते हैं जिसमें आप अपने परिवार का सही तरीके से भरण-पोषण कर सकते हैं।
- आपदा काल राहत योजना — यदि आपके राज्य में किसी प्रकार की आपदा आ जाती हो या किसी प्रकार की दुर्घटना होती हो ऐसी स्थिति में भी इस कार्ड के माध्यम से राहत योजना का लाभ लिया जा सकता है, जो आपके लिए बहुत ही लाभकारी साबित होगा।
- शिक्षा व्यवस्था योजना — श्रमिक कार्ड के माध्यम से निश्चित रूप से ही शिक्षा व्यवस्था की योजना को सुचारू रूप से लाभ प्राप्त किया जा सकता है।
ई श्रमिक कार्ड ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करे?
ऑनलाइन पंजीकरण के लिए आपको ई-श्रम पोर्टल की आधिकारिक वेबसाईट (eshram.gov.in) पर जाना होंगा। होम पेज पर जाकर आपकों REGISTER on E-Shram के विकल्प पर क्लिक करना होंगा। अब आपके सामने नए पेज पर रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जायेगा।
मोबाइल से श्रमिक कार्ड बनवाने के लिए आवश्यक दस्तावेज?
निवासी प्रमाण पत्र
आधार कार्ड
बैंक पासबुक
मोबाइल नंबर
पासपोर्ट फोटो
Conclusion / निष्कर्ष:-
आशा करता हु दोस्तों आपको ये पोस्ट जरूर पसंद आया होगा। और इस पोस्ट मे मैंने ई श्रम कार्ड मोबाइल से कैसे बनाए | Mobile E Shram Card Apply इसके बारे मे पूरी जानकारी दी हुई है।
इसके लिए आप मेरे इस पोस्ट को शेयर भी कर सकते हो |अगर आपके मन में कोई सवाल है तो आप हमें नीचे कमेंट करके बता सकते हैं |
इसी तरह के जानकारी के लिए आप हमारी Website: ThePMYojana पर Visit करे, और अगर यह पोस्ट पसंद आई हो तो इसे अपने मित्रों को और अपने सोशल साइट शेयर जरूर करें, धन्यवाद |
Tags: e shram card self registration online, e shram card online apply, e shram card registration last date, e shram card download, e shram card registration online up, e shram card download pdf, e shram gov in, e shram card status
How to check list
Read the Full article & you get to know how to check the list
How to check list
Bro thank you for this article…
bhushan
आपने बहुत अच्छी जानकारी दी धन्यवाद।
Apply ke baad trackkaise kare