Royally Rummy App

हरियाणा परिवार पहचान पत्र, meraparivar.haryana.gov.in Apply Online

हेलो रीडर्स आज के इस पोस्ट में आप जानेंगे हरियाणा परिवार पहचान पत्र, meraparivar.haryana.gov.in Apply Online के बारे में, परिवार पहचान पत्र हरियाणा योजना का आरंभ 2 जनवरी 2019 को हुआ था!

इस परिवार पहचान पत्र योजना के तहत हरियाणा सरकार हरियाणा राज्य के लोगों को एक पहचान के रूप में एक कार्ड प्रदान करना चाहती है |इस पहचान पत्र के माध्यम से आप हरियाणा सरकार की सभी योजनाओं का लाभ उठा सकते हैं!

हरियाणा परिवार पहचान पत्र राज्य के नागरिको के लिए इसलिए अनिवार्य किया गया हैं ताकि पहचान पत्र की मदद से सरकार द्वारा अनुमानित आँकड़ों की सहायता से योजना के सही मायनो में हकदार लाभार्थियों का पता लगा सकें।

meraparivar.haryana.gov.in पोर्टल

(PPP) नाम से जाने जानी वाली परिवार पहचान पत्र योजना का हरियाणा में शुभारंभ हुआ है। हरियाणा परिवार पहचान पत्र के लिए आवेदन की प्रक्रिया अब पूर्ण रूप से सुचारु हो चुकी है। यह परिवार पहचान पत्र संयुक्त तथा अलग परिवारों के लिए तैयार किया जाएगा।

हरियाणा पहचान पत्र योजना के अंतर्गत आवेदन करने के लिए आपको किसी भी सरकारी कार्यालय के चक्कर काटने की जरूरत नहीं है।

meraparivar

सरकार द्वारा एक समर्पित पोर्टल हरियाणा परिवार पहचान पत्र बनवाने के लिए आरंभ किया गया है। आप इस पोर्टल के माध्यम से घर बैठे अपना पहचान पत्र बनवाने के लिए आवेदन कर सकते हैं। (Family ID) .के लिए अब ऑनलाइन आवेदन स्वीकारे जा रहे हैं |

Parivar Pehchan Patra Haryana Main Point Highlights

योजना का नाम मेरा परिवार पहचान पत्र हरियाणा
किसने शुरू की हरियाणा मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर
योजना कब शुरू हुई 2 जनवरी 2019
आवेदन की तिथि 25 जुलाई 2019
लाभार्थी हरियाणा राज्य के परिवार

Parivar Pechchan Patra Haryana (Family ID) के लाभ

  • इस योजना के अंतर्गत सभी परिवारों का डाटा इकठ्ठा किया जायेगा। परिवार के सदस्यों की उम्र, योग्यता के अनुसार लाभ उपलब्ध यह सभी डाटा पोर्टल पर अपलोड कर दिया जायेगा।
  • इस योजना से अभी अधिकारी लाभार्थियों की पहचान कर सकेंगे। इस प्रकार आवेदकों को योजनाओं का लाभ प्राप्त होगा।
  • इस योजना के लिए सॉफ्टवेर तकनीक का इस्तेमाल किया गया है। इसकी मदद से आपको एक जगह बैठे हुए सारी जानकारी उपलब्ध हो सकेगी।
  • यदि किसी तरह का बदलाव या गलती के लिए शुद्धि करवाना होता है तो आपको इसके लिए किसी केंद्र में नही जाना। पोर्टल अपने आप आपकी सारी जानकारियों को Attach करके अपलोड कर देगा।
  • हरियाणा में वृद्ध पेंशन और सभी प्रकार की दूसरी पेंशनों का लाभ सिर्फ परिवार पहचान पत्र द्वारा ही लिया जा सकेगा।
  • यदि किसी लड़की की शादी हो जाती है तो पोर्टल से लडकी का नाम पिता के परिवार से हटा कर पति के परिवार में जोड़ दिया जायेगा।

Haryana Family ID Apply- Required Documents:

  • आधार कार्ड
  • मोबाइल नम्बर
  • राशन कार्ड (विकल्प)
  • आवेदक हरियाणा का स्थायी निवासी होना चाहिए ।
  • वोटर आईडी (18 वर्ष के नागरिको के लिए)
  • एड्रेस का प्रमाण

हरियाणा 14 डिजिट परिवार पहचान पत्र:

हरियाणा सरकार ने 29 जुलाई 2019 तक अद्वितीय पहचान पत्र बनाने के लिए अपने परिवार के पहचान दस्तावेज प्रस्तुत करने के लिए श्रमिकों को स्पष्ट रूप से एक समय सीमा प्रदान की है । 25 जुलाई 2019 को मुख्यमंत्री जी ने चंडीगढ़ में 14 डिजिट परिवार पहचान पत्र की Official Website को लॉन्च किया।

हरियाणा परिवार पहचान पत्र कैसे बनाएं ? (Family Id)

आपको फैमिली आईडी कार्ड का आवेदन करने की प्रोसेस के बारे में बताने जा रहें हैं।

  1. सबसे पहले आपको सीएससी वीएलई/SARAL केंद्र /पीपीपी ऑपेरटर के पास जाना होगा।
  2. वहां जाकर आपको फैमिली आईडी कार्ड आवेदन फॉर्म लेना होगा।

meraparivar

  1. इसके बाद आवेदन फॉर्म में पूछी गयी सभी आवश्यक सूचना भरें
  2. फॉर्म भरने के बाद सभी जरूरी दस्तावेज फॉर्म के साथ जोड़ दें
  3. इसके बाद फॉर्म जहाँ से लिया होगा वही पर जमा करा दें।

meraparivar.haryana.gov.in (Family Id) ऑनलाइन कैसे बनाये:

  • आवेदक को परिवार पहचान पत्र योजना की Official वेबसाइट पर जाना होगा।
  • इस पोर्टल पर राज्य के लोग देख सकते हैं कि विकलांगता, विधवा, वृद्धावस्था पेंशन योजनाओं के लिए ऑनलाइन प्रक्रिया कैसे लागू कीजाए।

meraparivar

  • इसके अनुसार, CSCs के ऑपरेटर फिर पेंशन योजनाओं के आवेदन फॉर्म ऑनलाइन भर सकते हैं।
  • इन परिवार पहचान पत्र योजना रूपों को संबंधित illustration will be updated by अपडेट करने के बाद, व्यक्ति को दो प्रिंट-आउट निकालने की अनुमति होगी।

Contact Us:

अन्य किसी जानकारी के लिए आप इनके संपर्क सूत्र 1800-2000-023 पर कॉल करके सहायता ले सकते है।

Family Id से जुड़े कुछ सवाल (FAQ):

परिवार पहचान पत्र बनवाने के लिए कौन कौन से डॉक्यूमेंट चाहिए?

  • परिवार के मोबाइल नंबर।
  • आवेदक परिवार हरियाणा का मूल निवासी होना चाहिए ।
  • परिवार में सभी सदस्य के आधार कार्ड।
  • पहचान पत्र दस्तावेज़ जैसे :- राशन कार्ड, वोटर आईडी।
फैमिली आईडी डाउनलोड कैसे करें?
  1. सबसे पहले Haryana Family ID Card Download पेज पर जाएँ.
  2. अब दिए गए स्थान पर Family ID (परिवार पहचान संख्या) दर्ज करें.
  3. आवेदन स्टेटस जान्ने के लिए बताये गए पेज पर जाकर नीचे अपना आधार नंबर दर्ज करें या फिर इस पेज पर जाएँ.
हरियाणा फैमिली आईडी कैसे चेक करें?
  1.  Search Haryana Family Id की Website पर जाए
  2. अपने Aadhaar Number/ Family id/ Mobile Number.
  3. अथवा अपने District/ Area / Ward/ Village और अपना नाम डालकर Search कर सकते है
  4. निचे दिझाये गए Search Result में से Family id Copy करे

नाम से परिवार आईडी कैसे निकाले?

नाम से समग्र आईडी पता करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ। उसके बाद आपकी स्क्रीन पर वेबसाइट का होम पेज खुल जाएगा।

होम पेज समग्र आईडी जाने के सेक्शन में जाएँ और “समग्र परिवार एवं सदस्य आईडी जानें” के विकल्प पर क्लिक करें। जिसके बाद आपके सामने समग्र आईडी जानने के कई ऑप्शन आ जायेंगे।

फैमिली आईडी क्या होता है?

सरकार द्वारा फैमिली आईडी के जरिये पूरे परिवार के आंकड़े एकत्रित किये जायेंगे. उसके बाद 14 अंकों के यूनिक कोड के साथ फैमिली आईडी कार्ड जनरेट किया जाएगा |

Conclusion / निष्कर्ष:-

आशा करता हु दोस्तों आपको ये पोस्ट जरूर पसंद आया होगा। और इस पोस्ट मे मेने हरियाणा परिवार पहचान पत्र कैसे बनाए, meraparivar.haryana.gov.in इसके बारे मे पूरी जानकारी दी हुई है।

इसके लिए आप मेरे इस पोस्ट को शेयर भी कर सकते हो |अगर आपके मन में कोई सवाल है तो आप हमें नीचे कमेंट करके बता सकते हैं |

इसी तरह के जानकारी के लिए आप हमारी Website: ThePMYojana पर Visit करे, और अगर यह पोस्ट पसंद आई हो तो इसे अपने मित्रों को और अपने सोशल साइट शेयर जरूर करें, धन्यवाद |

Leave a Comment