Royally Rummy App

Labour Card Kaise Banwaye | श्रमिक, लेबर कार्ड कैसे बनाएं

हेलो दोस्तों स्वागत है आप सभी का आज के नए पोस्ट में, आज के इस पोस्ट में हम आपको Labour Card Kaise Banwaye | श्रमिक, लेबर कार्ड कैसे बनाएं, श्रमिक / मजदूरी कार्ड (Labour card ). Labour Card Registration | श्रमिक कार्ड ऑनलाइन अप्लाई | हम आपको लेबर कार्ड से जुड़ी संपूर्ण जानकारी जैसे लेबर कार्ड कैसे बनता है, लेबर कार्ड के फायदे क्या है, लेबर कार्ड में कितना पैसा आता है, देंगे|

श्रमिक कार्ड की मदद से कई प्रकार की लाभकारी योजना का लाभ आप ले सकते है | देश के हर राज्य के लोग इस योजना का लाभ उठा सकते है लेकिन आपको इसके लिए पहले ⇓ ऑनलाइन आवेदन करना होगा।

Labour Card Kaise Banwaye | Labour Card क्या है?

भारत सरकार श्रम और रोजगार मंत्रालय की ओर से दिनांक 26 अगस्त 2021 को ई-श्रम पोर्टल (e-Shram Portal) जारी किया गया है| Labour Card का उपयोग करके मजदूर सरकार की तरफ से दी जाने वाली बहुत सारी योजनाओं का लाभ प्राप्त करते हैं।  किसी भी मजदूर का लेबर कार्ड बनते ही उसका दुर्घटना बीमा भी हो जाता है। मजदूरी करने वाले सभी नागरिक अपना लेबर कार्ड बनवा सकते हैं,

Labour Card Kaise Banaye

लेकिन श्रमिक कार्ड प्राप्त करने के लिए आपको ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर के ऑनलाइन श्रमिक कार्ड ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना होगा | असंगठित क्षेत्र के मजदूर जिनके पास EPF या ESIC कार्ड नहीं है, जो सरकारी कर्मचारी नहीं है वह इस कार्ड को CSC या e-shram portal से स्वयं बना सकता है।

लेबर कार्ड Main point highlights:

योजना का नाम लेबर कार्ड (Labour Card)
योजना का उद्देश्य मजदूरों को योजना की सुविधा देना
लाभार्थी श्रमिक नागरिक
आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन
Official Website Click Here

श्रमिक मजदूर कार्ड के लाभ

  • लेबर कार्ड से उम्मीदवार को सरकार द्वारा चलाई गयी योजनाओ जैसे छात्रवृति, प्रसूति के दौरान होने वाला खर्चा, शुभ शक्ति योजना, आवास योजना, गंभीर बीमारियो का इलाज आदि योजनाओ का लाभ दिया जायेगा।
  • दुर्घटना सहायता योजना
  • गंभीर बीमारी सहायता योजना
  • मजदूरों के बच्चों को उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए 60,000 रुपए की सहायता प्रदान की जाती है।
  • बेटे के जन्म लेने पर 20,000 रुपए तथा  बेटी के जन्म लेने पर 25,000  की सहायता सरकार द्वारा दी जाती है।

लेबर कार्ड (Labour Card) के तहत आने वाले मजदुर

  • चुना बनाने का काम करने वाले
  • खिड़की ग्रिल एवं दरवाज़ों की गढ़ाई और स्थापना करने वाले
  • इलेक्ट्रिक वाले
  • पुताई करने वाले
  • चट्टान तोड़ने वाले
  • बांध प्रबंधक ,भवन निर्माण के अधीन कार्य करने वाले
  • इट भट्टों पर इट का निर्माण करने वाले
  • प्लम्बर
  • हतोड़ा चलाने वाले
  • मोची
  • पत्थर तोड़ने वाले
  • सड़क निर्माण करने वाले
  • लोहार
  • बिल्डिंग का कार्य करने वाले
  • निर्माण स्थल पर चौकीदारी करने वाले
  • छप्पर छानेवाले
  • कारपेंटर का कार्य करने वाले
  • राजमिस्त्री

Documents Required: दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • बैंक पासबुक
  • पासपोर्ट फोटो
  • आधार से जुड़ा मोबाइल नंबर
  • राशन कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • लाभार्थी की उम्र 18 वर्ष से 60 वर्ष होनी चाहिए |

ई श्रम कार्ड ऑनलाइन कैसे बनाएं | Labour Card Kaise Banta Hai

  1. Labour Card Apply करने के लिए आपको सबसे पहले UP Labour की Official Website पर जाना होगा |

Labour Card Registration 2023

  1. होम पेज पर आपको “ श्रमिक”  का एक विकल्प दिखाई देगा।उस पर क्लिक करें-
  2. अब  श्रमिक पंजीयन/ संशोधन पर क्लिक करें।
  3. एक फार्म खुल जाएगा जहां पर अपना आधार नंबर, मंडल, जिला, और अपना मोबाइल नंबर डालकर “आवेदन/ संशोधन करें” के विकल्प पर क्लिक करें।

How to Apply for Labour card online

  1. मोबाइल नंबर पर एक OTP  आएगा जिसे Verify  कर लेना है।
  2. आपके सामने Labour Registration Form खुल जाएगा, जिसे आपको सही से भर लेना है | फॉर्म भरने के बाद नीचे आपको अपनी फोटो , आधार कार्ड, बैंक पासबुक सबको अपलोड कर देना है |
  3. जानकारी भरने के बाद “ पंजीकरण करें”  के विकल्प पर क्लिक करें।
  4. आपका Labour Registration Number  आ जाएगा।

UPBOCW UP Labour Card

How To Check Labour Card Status

  • पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  • श्रमिक” के विकल्प पर क्लिक करें।
  • “पंजीयन की स्थिति”  के विकल्प पर क्लिक करें।

Labour Card Online Apply

  • अपना मोबाइल नंबर दर्ज करके नीचे दिए हुए Search Button पर क्लिक कर देना है जिसके बाद आपके Labour Card Status आपको दिखाई दे जायेगा |

लेबर कार्ड डाउनलोड कैसे करें? | Labour Card Download

  • इसकी अधिकारी वेबसाइट पर जाएं।
  • श्रमिक” के विकल्प पर क्लिक करें।
  • जिसमे आपको अपना आधार सख्या और अपना पंजीयन सख्या नंबर दर्ज करके नीचे दिए हुए Search Button पर क्लिक कर देना है जिसके बाद आपके Labour Card Certificate आपको दिखाई दे जायेगा |
  • अपने नाम के सामने दिए गए “View” Button  पर क्लिक करें।
  • जिसके आप प्रिंट करके निकाल सकते है |

श्रमिक कार्ड कैसे बनाये

Labour Card Registration (FAQ):

लेबर कार्ड क्या होता है?

यह सरकार के द्वारा जारी किया गया एक एसा डॉक्यूमेंट होता है जो देश के सभी श्रमिको को दिया जाता है | इस लेबर कार्ड की मदद से श्रमिक राज्य सरकार और केंद्र सरकार के द्वारा चलाई जाने वाली अनेक प्रकार की सरकारी योजनाओ का लाभ आसानी से ले सकता है |

लेबर कार्ड ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करें?

Step 1 उत्तर प्रदेश श्रम विभाग की वेबसाइट पर जाइए upbocw.in.

Step 2 नया श्रम पंजीकरण आवेदन करें पर क्लिक कीजिये.

Step 3 फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी सही-सही भरिये.

Step 4 OTP वेरीफाई कर पंजीयन करें पर क्लिक कीजिये| Above Read Article

लेबर कार्ड में कितना पैसा मिलता है?

लेबर कार्ड के माध्यम से अपना बीमा कराते हैं तो अगर दुर्घटना मृत्यु हो जाती है तो एक लाख रूपये , सामान्य मृत्यु के लिए 30000 और आंशिक अपंगता होने पर 37500 रूपये प्राप्त होते हैं। अगर आप पूर्ण रूप से अपंग हो जाते हैं तो 75000 रूपये इस योजना के माध्यम से दिया जायेगा।

श्रमिक कार्ड कितने रुपए में बनता है?

मजदूरों को श्रमिक कार्ड बनाकर देने के नाम पर 320 रुपए लिए जा रहे हैं। जागरुकता के अभाव में श्रमिक भी ये रुपए दे रहे हैं और रुपए लेने वाली संस्थान के लोग रसीद देकर श्रमिकों को इस बात का भरोसा दे रहे हैं कि उनके कार्ड बनकर उन तक आ जाएंगे।

ई श्रमिक कार्ड और लेबर कार्ड में क्या अंतर है?

असंगठित क्षेत्र के कामगारों में निर्माण मजदूरों के अलावा प्रवासी श्रमिक, रेहड़ी-पटरी वाले और घरेलू कामगार आदि शामिल हैं। ई-श्रम कार्ड में 12 अंकों का यूनिवर्सल अकाउंट नंबर यानी यूएएन रहेगा। ये कार्ड पूरे देश में हर जगह वैध रहेगा।

Labour Card कौन बनवा सकता है?

18-60 वर्ष के श्रमिक/ लेबर जो प्रतिदिन मजदूरी करते है, जैसे की राजमिस्त्री, कारपेंटर, लोहार, पेंटर, लेबर या फिर किसी भी तरह का मजदूरी करता हो।

Conclusion / निष्कर्ष:-

आशा करता हु दोस्तों आपको ये पोस्ट जरूर पसंद आया होगा। और इस पोस्ट मे मैंने Labour Card Kaise Banwaye | श्रमिक, लेबर कार्ड कैसे बनाएं इसके बारे मे पूरी जानकारी दी हुई है। इसके लिए आप मेरे इस पोस्ट को शेयर भी कर सकते हो |अगर आपके मन में कोई सवाल है तो आप हमें नीचे कमेंट करके बता सकते हैं |

इसी तरह के जानकारी के लिए आप हमारी Website: ThePMYojana पर Visit करे, और अगर यह पोस्ट पसंद आई हो तो इसे अपने मित्रों को और अपने सोशल साइट शेयर जरूर करें, धन्यवाद |

Leave a Comment