Royally Rummy App

इंडेन गैस बुकिंग | Indane Gas Cylinder Online Booking, नंबर जाने

हेलो दोस्तों स्वागत है आप सभी का आज के नए आर्टिकल में, आज के इस आर्टिकल में हम इंडेन गैस बुकिंग | Indane Gas Cylinder Online Booking, नंबर जानेंगे, भारत सरकार ने नागरिको के लिए ऑनलाइन कर दी हैं। अब आप घर बैठे आसानी से अपने मोबाइल से Indane Gas Booking Number पर इंडेन गैस बुकिंग करवा सकते हैं।

आज हम आपको अपने इस आर्टिकल के माध्यम से आपको बतायेगे कि आप किस प्रकार Online Gas Book करा सकते है| आप Indane Gas की आधिकारिक वेबसाइट, फोन करके तथा SMS और मोबाइल ऐप के माध्यम से भी एलपीजी गैस बुकिंग की प्रक्रिया को पूरा कर सकते हैं।

Indane Gas Booking | इंडेन गैस बुकिंग

सरकार ने तीन तरीके जैसे ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन ,SMS भेजकर , मोबाइल ऍप आदि के ज़रिये घर बैठे मोबाइल  के माध्यम से गैस बुकिंग आसानी से करा सकते है और अपने समय की भी बचत कर सकते है | इस सुविधा की मदद से देश के लोगों को लम्बी लम्बी लाइन मे खड़ा नहीं होना पडेगा, अब वे घर बैठे ही ऑनलाइन गैस सिलेंडर बुकिंग कर सकते हैं|

इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन द्वारा जारी किया गया यह बुकिंग नंबर दिन के 24 घंटे तथा हफ्ते के सातों दिन उपलब्ध रहेगा। जारी किये गए इस नए नंबर के माध्यम से अब उपभोक्ताओं को गैस बुकिंग करने में सरलता होगी।

सामान्य इंडियन गैस बुकिंग नंबर है 7718955555। इस नंबर से एलपीजी गैस केवल ग्राहकों के पंजीकृत मोबाइल नंबर का उपयोग करके ही बुक की जा सकती है।

  • यदि ग्राहक का नंबर पहले से ही इंडेन गैस रिकॉर्ड में दर्ज है आईवीआरएस 16 अंकों की उपभोक्ता आईडी से पहचान लेगा और ग्राहक द्वारा पुष्टि करने पर रिफिल बुकिंग स्वीकार कर ली जाएगी।

इंडेन गैस सिलेंडर

इस सुविधा के अंतर्गत आप मोबाइल पर  एक नंबर डायल करके भी इंडेन गैस कंपनी का सिलेंडर बुक किया जा सकता है | जिसके लिए आपको शहर के IVR नंबर पर Call करना होगा और कुछ Detail Follow करना होगी जिससे आपकी Gas Cylinder घर बैठे ही Book हो जाएगी |

Indane Gas Cylinder Online

ऑनलाइन बुकिंग के उद्देश्य

अब सरकार द्वारा देश के नागरिको को Indian Gas Booking के लिए ऑनलाइन सुविधा उपलब्ध करायी जा रही है | इस Indian Gas Cylinder Booking की सुविधा के ज़रिये देश के लोग घर बैठे मोबाइल के माध्यम से ऑनलाइन बुक करा सकते है |

इंडेन गैस सिलेंडर की बुकिंग के लाभ

  • गैस कंपनियों ने गैस की कालाबाजारी रोकने के लिए एक ऑनलाइन गैस बुकिंग प्रणाली तैयार की है|
  • इसमें आप अपने गैस सिलेंडर की बुकिंग एसएमएस, कॉलिंग और गैस कंपनियों की मोबाइल ऐप वेबसाइट के जरिए कर सकते हैं|
  • देश के सभी लोग घर से इस योजना का लाभ उठा सकते हैं|

बुक करने के तरीके कौन-कौन से हैं?

 Indane Gas Booking Phone Number के माध्यम से भी आप बुक करवा सकते हैं। आप SMS, IVRS, मोबाइल ऍप तथा सीधे फ़ोन कॉल के माध्यम से भी इंडेन गैस सिलेंडर बुकिंग की प्रक्रिया को पूरा कर सकते हैं।

• sms के माध्यम से।

• Indane Gas Booking App के माध्यम से।

• आप इनकी वेबसाइट पर जाकर भी अपना गैस सिलेंडर बुक करवा सकते हैं।

How To Book Indane Gas Online? | इंडेन गैस बुकिंग ऑनलाइन कैसे करे?

सबसे पहले आपको Official वेबसाइट पर जाना होगा।

LPG Gas Booking Through WhatsApp

होम पेज पर आपको Place Order Online का सेक्शन दिखाई देगा आपको इस सेक्शन में से आपको Online का विकल्प दिखाई देगा आपको इस विकल्प पर क्लिक करना होगा।

LPG Cylinder Booking

इस पेज पर आपको लॉगिन फॉर्म दिखाई देगा आपको इस लॉगिन फॉर्म के नीचे Registration Now  आपको इस लिंक पर क्लिक करना होगा |

Indane Gas Booking online

लिंक पर क्लिक करने के बाद आपके सामने अगला पेज खुल जायेगा। इस पेज पर आपको रजिस्ट्रेशन फॉर्म दिखाई देगा आपको इस रजिस्ट्रेशन फॉर्म में पूछी गयी सभी जानकारी जैसे नाम , मोबाइल नंबर ,ईमेल आईडी कैप्चा कोड आदि भरना होगा।

जानकारी भरने के बाद आपको प्रोसीड के बटन पर क्लिक करना होगा। Registration करने के बाद आपको यूज़र नाम और पासवर्ड डालकर लॉगिन करना होगा।

लॉगिन करने के बाद आपके सामने डेशबोर्ड खुलेगा | इस पर LPG का लिंक दिखाई देगा| लिंक पर क्लिक करने के बाद नया पेज खुलने पर Book Your Cylinder पर क्लिक करना होगा |

उसके बाद online के विकल्प पर क्लिक करना होगा | विकल्प पर क्लिक करने के बाद बुकिंग का ऑप्शन दिखाई देगा | जानकारी भरकर Book Now  पर क्लिक करे|

बुकिंग होने के बाद बुकिंग नंबर सामने आएगा उसे नोट कर ले |इसके बाद आपके जिस्टर्ड मोबाइल पर SMS में आपको बुक होने की जानकारी  मिल जाएगी |

फ़ोन कॉल के माध्यम से इंडेन गैस सिलेंडर बुकिंग

  • आप रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर के द्वारा कॉल के माध्यम से इंडेन गैस बुकिंग की प्रक्रिया को पूरा कर सकते हैं। इसके लिए आपको IVR  के नंबर पर कॉल करनी होगी।
  • IVR एक शहर से दूसरे शहर के लिए अलग-अलग होता है, आप इसकी जानकारी अपनी  Gas Agency  जाकर ले सकते हैं।

इंडियन गैस बुकिंग नंबर Statewise:

Delhi 7718955555
Haryana 7718955555
Punjab 7718955555
Chandigarh 7718955555
Uttar Pradesh 7718955555
Andhra Pradesh 7718955555
West Bengal 7718955555
Bihar 7718955555
Madhya Pradesh 7718955555
Jammu and Kashmir 7718955555
Kerala 7718955555
Odisha 7718955555
Rajasthan 7718955555
Jharkhand 7718955555
Telangana 7718955555
Karnataka 7718955555
Tamil Nadu 7718955555
Gujarat 7718955555

इंडियन गैस बुकिंग करे SMS से:

गैस ऑनलाइन बुकिंग कैसे करें

  • आपको सबसे पहले अपने मोबाइल पर SMS Box में जाकर  SMS IOC < STD Code + Distributor’s Tel. Number > < Consumer Number > to xxxxxxxxxx. अपने क्षेत्र के गैस वितरक के मोबाइल नंबर पर भेज दें |
  • जैसे ही आपकी बुकिंग कन्फर्म होती हैं आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आपका बुकिंग कन्फर्मेशन व बुकिंग नंबर SMS कर दिया जायेगा।

Indane LPG Cylinder New Booking Number:  7718955555 जारी कर दिया गया हैं। अब आप आसानी से इस नंबर पर कॉल करके अपना एलपीजी सिलेंडर बुक कर सकते हैं।

मोबाइल ऐप के द्वारा इंडेन गैस बुकिंग करे

  • पहले आपको GOOLE PLAY स्टोर पर जाना होगा।
  • सर्च बॉक्स में “Indane Gas Booking” टाइप करके Enter कर देना है।
  • आपको कंप्यूटर और मोबाइल स्क्रीन पर कुछ रिजल्ट दिखाई देंगे, आपको पहले रिजल्ट पर क्लिक करके ऍप को इनस्टॉल कर लेना है।

App Download Now

Indane Gas Mobile App

इंडेन गैस बुकिंग व्हाट्सएप से करने की प्रक्रिया:

Indane Gas Whatsapp Booking Number

  • इंडेन गैस बुकिंग का व्हाट्सएप नंबर (7588888824) अपने मोबाइल फोन में सेव करना होगा।
  • अब आपको अपने मोबाइल फोन में व्हाट्सएप खोलना होगा।
  • यह सेव किए हुआ नंबर की chat खोलनी होगी।
  • अब आपको REFILL लिखकर इस नंबर पर भेजना होगा।
  • इस प्रकार आप व्हाट्सएप के माध्यम से गैस बुक कर पाएंगे।
  • इसी के साथ आप अपना बुकिंग स्टेटस भी ट्रैक कर सकते हैं जिसके लिए आपको STATUS# लिखकर भेजना होगा।

Indane Gas एजेंसी का नंबर सर्च कैसे करे?

  • आपको इंडेन गैस बुकिंग की Official वेबसाइट पर जाना होगा।
  • वेबसाइट के होमपेज पर आपको “Customer Care” के सेक्शन पर क्लिक करके “SMS /IVRS BOOKING” के विकल्प पर क्लिक कर देना है।
  • इस पेज पर आपको सभी पूछी आगये विवरण जैसे: – जिला, डिस्टीब्यूटर आदि का चयन करना होगा।
  • सभी पूछे गए विवरण का चयन करने के बाद आप दिए गए “Search” के बटन पर क्लिक कर दे।
  • आपके सामने अपने नजदीकी Indane Gas एजेंसी के नंबरो की सूची आ जाएगी।

Indane Gas Customer Care Number: हेल्पलाइन

आप निचे दिए गए Indane Gas Customer Care पर कॉल कर सकते हैं।

• इंडेन गैस बुकिंग नंबर 1800-2333-555

• इंडेन गैस बुकिंग नंबर-7718955555

• एलपीजी आपातकालीन सहायता: 1906

Indane Gas Booking (FAQ): 

इंडियन गैस एजेंसी का बुकिंग नंबर क्या है? indane gas booking number

7718955555। इस नंबर से एलपीजी गैस केवल ग्राहकों के पंजीकृत मोबाइल नंबर का उपयोग करके ही बुक की जा सकती है।

इंडियन गैस में मोबाइल नंबर कैसे रजिस्ट्रेशन करें?

  1. आप इंडेन की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएँ। लिंक पर क्लिक करने के बाद आपके सामने होम पेज खुल जायेगा।
  2. होम पेज पर आपको Place Order Online का सेक्शन दिखाई देगा। यहाँ पर ऑनलाइन अप्लाई के विकल्प पर जाए।
  3. अब आपके सामने नया पेज खुलेगा।
  4. इसके बाद आपके सामने रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जायेगा।

इंडियन गैस बुकिंग करने के लिए क्या करें?

9911554411 पर कॉल करके आप सीधे इंडेन सिलेंडर बुक कर सकते हैं, गैस बुक करने के लिए गैस एजेंसी जाने की जरुरत नहीं है|

Conclusion / निष्कर्ष:-

आशा करता हु दोस्तों आपको ये पोस्ट जरूर पसंद आया होगा। और इस पोस्ट मे मैंने इंडेन गैस बुकिंग | Indane Gas Cylinder Online Booking, नंबर जाने, समझें इसके बारे मे पूरी जानकारी दी हुई है। Indane Gas Booking

इसके लिए आप मेरे इस पोस्ट को शेयर भी कर सकते हो |अगर आपके मन में कोई सवाल है तो आप हमें नीचे कमेंट करके बता सकते हैं |

इसी तरह के जानकारी के लिए आप हमारी Website: ThePMYojana पर Visit करे, और अगर यह पोस्ट पसंद आई हो तो इसे अपने मित्रों को और अपने सोशल साइट शेयर जरूर करें, धन्यवाद |

Leave a Comment