e-SHRAM: Home: स्वागत है आप सभी का आज के नए पोस्ट में, आज के इस पोस्ट में हम आपको e-SHRAM: Home | ई श्रमिक कार्ड का पेमेंट स्टेटस चेक करें, यूपी सरकार ई-श्रम कार्ड स्कीम के तहत श्रमिकों और कामकारों के खाते में दो महीने की राशि ट्रांसफर कर रही है| E Shram Card Payment Status,
भारत सरकार के तरफ से सभी श्रमिको को एक अलग प्रकार का कार्ड प्रदान किया गया है | इस कार्ड के माध्यम से सभी श्रमिको को सरकार द्वारा अलग -अलग प्रकार की बहुत साड़ी योजनाओं का लाभ प्रदान किया जाएगा |
उत्तर प्रदेश सरकार ई-श्रम कार्ड रखने वाले श्रमिकों के खाते में भरण-पोषण भत्ता जारी कर रही है. जो श्रमिक इस भत्ते के लिए पात्र हैं, उनके खाते में पैसे जमा कराए जा रहे हैं. प्रति महीने 500 रुपये की दर से दो महीने की किस्त जारी की जा रही है. इस तरह हर श्रमिक के e-shram card के खाते में 1000 रुपये जमा किए जा रहे हैं|
e-SHRAM: Home | ई श्रमिक कार्ड | e-shram payment status
सरकार ने इसके लिए तकरीबन 2 करोड़ कामगारों का लक्ष्य तय कर पैसे ट्रांसफर कर रही है. लेकिन अभी सभी श्रमिकों के खाते में पैसे नहीं डाले जा सके हैं. इसे देखते हुए अब दो महीने का पैसा एकसाथ जमा किया जा रहा है. प्रति महीने 500 रुपये के हिसाब से खाते में 1000 रुपये जमा कराए जा रहे हैं|
ई-श्रम पोर्टल E-SHRAM Portal से जुड़ने वाले श्रमिकों की संख्या 15 करोड़ पार कर गई है. अभी तक करीब 15.31 करोड़ श्रमिकों के पास ई-श्रमिक कार्ड है. इसमें सबसे अधिक युवा श्रमिकों की संख्या है|
ई श्रमिक के खाते में पहली किश्त का पैसा
सरकार द्वारा पहली किश्त का पैसा 3 जनवरी से सभी E shram Card Holder के खाते में डाल रही है। यह राशी सरकार द्वारा DBT के माध्यम से उनके सीधे बैंक खाते में ट्रांसफर कर रही है। अभी यह राशी केवल उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा अपने राज्य के असंगठित क्षेत्र के लोग जिन्होंने पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन किया हुआ है, उनके खाते में भेज रही है।
प्रतिमाह 500 रुपए दिए जा रहे है ऐसे में यदि आप ई श्रम कार्ड धारक है तो आप अपना नाम E Shram Card Payment Status Check कर सकते है|
ई श्रमिक कार्ड ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन
खाते में 1000 रुपये जमा किए जा रहे हैं। जिन श्रमिकों ने 31 दिसंबर तक ई श्रम पोर्टल पर अपना रजिस्ट्रेशन करवा लिया था, ये राशि उन्हीं लोगों के खाते में भेजी गई है। ऐसे में अगर आपको पास भी ई श्रम कार्ड है और आपने भी 31 दिसंबर तक रजिस्ट्रेशन करवा लिया था, तो तुरंत अपना बैंक खाता चेक कर लीजिए।
How to Check e-Shram Card Payment Status
- आपके बैंक खाते से जो मोबाइल नंबर लिंक है, उसका मैसेज चेक करें। इससे पता चल जाएगा कि पैसा आया है या नहीं।
- मैसेज नहीं आए, तो अपने बैंक या पोस्ट ऑफिस की ब्रांच में जाएं जहां खाता चल रहा है। वहां से पता चल जाएगा कि पैसा ट्रांसफर हुआ है या नहीं।
- अपने पासबुक की एंट्री करा कर जान सकते हैं। एंट्री में दिख जाएगा कि ई-श्रम का पैसा आया है या नहीं।
- आप बैंक के Toll Free Number पर फोन कर भी इसकी जानकारी आसानी से ले सकते हैं।
- आपको गूगल प्ले स्टोर से उमंग एप डाउनलोड करना होगा। आप यहाँ क्लीक करके डायरेक्ट भी उमंग एप्प डाउनलोड कर सकतें हैं।
- आपको सबसे पहले क्रिएट एकाउंट create account के आप्शन पर क्लिक करना होगा।
- यहां आपको सबसे पहले अपना मोबाइल नंबर डालकर उसे वेरिफाई करने के लिए गेट ओटीपी (OTP) के आप्शन पर क्लिक करना होगा।
- एक ओटीपी आएगा। इसे आपको (enter otp) के स्थान पर Enter करना होगा। कैप्चा बाक्स में कैप्चा कोड डालना होगा।
- आपको Register के आप्शन पर क्लिक कर देना है।
- आपको लाॅगिन आईडी (login ID) एवं पासवर्ड (password) मिल जाएगा। अब आप लाॅगिन कर सकेंगे।
- आपको सर्च बार में PFMS लिखकर सर्च करना होगा।
- know your payment के आप्शन पर क्लिक कर अपने खाते से जुड़ी पूरी जानकारी जैसे आपका नाम, बैंक खाता संख्या आदि की पूरी जानकारी देनी होगी।
- इसके बाद Submit के आप्शन पर क्लिक करना होगा। पेमेंट की जानकारी आपके सामने आ जाएगी।
Missed Call से ई श्रम कार्ड का पैसा चेक करें
- STATE BANK OF INDIA: Missed Called Balance Check – 09223766666
- BANK OF BARODA: Missed Called Balance Check – 8468001111
- BANK OF INDIA: Missed Called Balance Check – 09215135135
- DENA BANK: Missed Called Balance Check – 09289356677
- CANARA BANK: Missed Called Balance Check – 09015483483
- PUNJAB NATIONAL BANK: Missed Called Balance Check – 18001805555
- UNION BANK: Missed Called Balance Check 09223008586
- SYNDICATE BANK: Missed Called Balance Check 09664552255
- CENTRAL BANK OF INDIA: Missed Called Balance Check 09222250000
- INDIA POST PAYMENT BANK: Missed Called Balance Check 8424026886
e-shram card (FAQs):
ई-श्रम कार्ड धारकों को कितनी भरण पोषण भत्ता राशि का पेमेंट किया है?
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ की ओर से दी गई भरण-पोषण राशि का जिक्र है। 3 जनवरी, 2022 को राज्य सरकार की ओर से प्रदेश के लगभग 1.5 करोड़ श्रमिकों के बैंक खातों में डीबीटी (dbt) के माध्यम से 1500 करोड़ रुपये की धनराशि हस्तांतरित की गई है।
ई-श्रम कार्ड पेमेंट अभी कौन सी किस्त का हुआ है?
यूपी में ई-श्रम कार्ड पेमेंट सरकार की ओर से दी जाने वाली भरण पोषण भत्ते की पहली किस्त का हुआ है।
e shram card ka paisa kaise check kare ?
आपको रजिस्टर मोबाइल नंबर से बैंक का बैलेंस चेक नंबर पर कॉल करके पता करना होगा। इसके अलावा बैंक जाकर खाते की जानकारी भी प्राप्त कर सकते है।
What is the amount which is provided under UP E Shram Payment Status 2023?
One Thousand rupees (Rs 1000/-) is provided under UP Shramik Bharan Poshan Yojana Installment Status 2023.
Conclusion / निष्कर्ष:-
आशा करता हु दोस्तों आपको ये पोस्ट जरूर पसंद आया होगा। और इस पोस्ट मे मैंने e-SHRAM: Home | ई श्रमिक कार्ड के पेमेंट स्टेटस चेक करें इसके बारे मे पूरी जानकारी दी हुई है। इसके लिए आप मेरे इस पोस्ट को शेयर भी कर सकते हो |अगर आपके मन में कोई सवाल है तो आप हमें नीचे कमेंट करके बता सकते हैं |
इसी तरह के जानकारी के लिए आप हमारी Website: ThePMYojana पर Visit करे, और अगर यह पोस्ट पसंद आई हो तो इसे अपने मित्रों को और अपने सोशल साइट शेयर जरूर करें, धन्यवाद |