स्वागत है आप सभी का आज के नए पोस्ट में, आज के इस पोस्ट में हम आपको e Shram Card Bhatta 2023 | 1000 रुपये की दूसरी क़िस्त कब मिलेगी, के बारे में पूरी जानकारी देने वाले है ई-श्रम कार्ड योजना 2022 के लिए भारत देश के असंगठित बेरोजगार गरीब मजदूर परिवार जो श्रम एवं रोजगार मंत्रालय की e-Shram Card के माध्यम से ई-श्रम कार्ड रजिस्ट्रेशन फार्म 2022 प्रस्तुत किया हैं।
e shram card के अंतर्गत पंजीकृत सभी श्रमिकों को प्रतिमाह ₹1000 का आर्थिक लाभ दिया जाएगा , इसके लिए राज्य सरकार अपने-अपने स्तरों पर कार्य कर रही है और सरकार के तरफ से इस योजना के अंतर्गत भत्ते की राशि भेजने का कार्यक्रम भी शुरू कर दिया गया है।
e Shram Card Bhatta 2023 | ई-श्रम कार्ड भत्ता
यू.पी की योगी सरकार ने, अपने वादे के अनुसार 5 जनवरी, 2022 से सभी योग्य ई श्रम कार्ड धारको के बैंक खातो में 1000 रुपयो का भत्ता डालना शुरु कर दिया गया है| यूपी सरकार की ओर से भरण पोषण भत्ता के तहत दिए जाने वाली 2000/- रूपये की राशि की पहली क़िस्त यानि की ई श्रम कार्ड की पहली क़िस्त 1000 रुपये आपके खाते में आ गई होंगी।
भरण पोषण भत्ता योजना 2022 के माध्यम से ई-श्रम कार्ड धारक मजदूर परिवारों के बैंक अकाउंट में सरकार पैसे भेजती है| और शेष 1000/- रुपये की राशि फरवरी और मार्च के महीने में 500-500 रुपये श्रमिकों के खाते में दिए जायेंगे।
ई-श्रम कार्ड का बैलेंस कैसे चेक करें | bharan poshan bhatta
- अपने बैंक खाता से लिंक मोबाइल नंबर की मैसेज जांच कर सकते हैं।
- जिस बैंक में आपका खाता है, वहां जाकर जांच कर सकते हैं।
- पासबुक की एंट्री करा कर।
ऐसे किसान जिनके पास ई-श्रम कार्ड है और वो किसान सम्मान निधि योजना के तहत 6000/- रूपये की क़िस्त सरकार के प्राप्त करते है उन्हें इस भरन-पोषण योजना के तहत लाभ नहीं दिया जायेगा |
e shram card 500 rupees – ( New Update ) यू.पी सरकार का ऐलान दिसम्बर,2021 से लेकर मार्च,2022 तक मिलेगा 500 रुपयो का लाभ| उसमें असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले 2.5 करोड़ श्रमिकों को भरण-पोषण भत्ता स्कीम का लाभ दिया जाएगा |
योजना के प्रथम चरण में 1.5 करोड़ श्रमिकों के खातों में 1000 रुपए भेजे गए थे. वहीं, शेष बजे श्रमिकों के अकाउंट में भी योगी सरकार जल्द ही पैसा ट्रांसफर करने वाली है|
सभी बैंको के बैलेंस चेक नंबर:
- STATE BANK OF INDIA: Missed Called Balance Check – 09223766666
- BANK OF BARODA: Missed Called Balance Check – 8468001111
- BANK OF INDIA: Missed Called Balance Check – 09215135135
- DENA BANK: Missed Called Balance Check – 09289356677
- CANARA BANK: Missed Called Balance Check – 09015483483
- PUNJAB NATIONAL BANK: Missed Called Balance Check – 18001805555
- UNION BANK: Missed Called Balance Check 09223008586
- SYNDICATE BANK: Missed Called Balance Check 09664552255
- CENTRAL BANK OF INDIA: Missed Called Balance Check 09222250000
- INDIA POST PAYMENT BANK: Missed Called Balance Check 8424026886
Shramik Bharan Poshan Yojana (FAQ):
ई-श्रम कार्ड की दूसरी क़िस्त कब मिलेगी जाने ?
10 मार्च, 2022 को आयेगी दूसरी किस्त.
What is the purpose of eSHRAM?
Objectives of eSHRAM Portal Creation of a centralized database of all unorganized workers (UWs) including Construction Workers, Migrant Workers, Gig and Platform workers, Street Vendors, Domestic Workers, Agriculture Workers, etc, to be seeded with Aadhaar
Shram card 2nd kist kb aayegee?
shram card 2nd installment 15 march ko aane kee sambhawana hai.
e shram card ka paisa kaise check kare ?
आपको रजिस्टर मोबाइल नंबर से बैंक का बैलेंस चेक नंबर पर कॉल करके पता करना होगा। इसके अलावा बैंक जाकर खाते की जानकारी भी प्राप्त कर सकते है।
Conclusion / निष्कर्ष:-
आशा करता हु दोस्तों आपको ये पोस्ट जरूर पसंद आया होगा। और इस पोस्ट मे मैंने e shram card ki dusri kist kab aayegi श्रमिक भरण पोषण योजना, e Shram Card Bhatta 2022 | 1000 रुपये की दूसरी क़िस्त कब मिलेगी, जाने करें इसके बारे मे पूरी जानकारी दी हुई है।
इसके लिए आप मेरे इस पोस्ट को शेयर भी कर सकते हो |अगर आपके मन में कोई सवाल है तो आप हमें नीचे कमेंट करके बता सकते हैं |
इसी तरह के जानकारी के लिए आप हमारी Website: ThePMYojana पर Visit करे, और अगर यह पोस्ट पसंद आई हो तो इसे अपने मित्रों को और अपने सोशल साइट शेयर जरूर करें, धन्यवाद |