Royally Rummy App

लेबर कार्ड कैसे बनाए | Labour Card All States, Registration 2023

लेबर कार्ड कैसे बनाए, स्वागत है आप सभी का आज के नए पोस्ट में, आज के इस पोस्ट में हम आपको लेबर कार्ड कैसे बनाए | Labour Card All States, Registration 2023, के बारे में पूरी जानकारी देने वाले है| दिल्ली सरकार द्वारा ऐसे मजदूरों के लेबर कार्ड बनाये जा रहे है जो मजदूरी करते है उनके श्रमिक कार्ड ( Labour Card ) बनाकर सरकारी योजनाओ का लाभ दिया जा रहा है।

राज्य में कितने ऐसे लोग हैं जो मजदूर वर्ग के हैं यह सुनिश्चित करने के लिए सरकार ने मजदूर रजिस्ट्रेशन योजना की शुरुआत की है और मजदूरों को एक विशेष प्रकार का लेबर कार्ड/मजदूर कार्ड/श्रम कार्ड (Labour Card) भी दिया गया ।

Table of Contents

लेबर कार्ड कैसे बनाए | Labour Card All States

श्रमिक पंजीकरण करके आप श्रमिक कार्ड बना सकते है | श्रमिक कार्ड की मदद से कई प्रकार की लाभकारी योजना का लाभ आप ले सकते है |

सरकारों ने अलग अलग श्रम विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट जारी की है जिस पर श्रमिक ऑनलाइन मजदुर कार्ड के लिए आवेदन कर सकता है | मजदुर कार्ड की मदद से लाभार्थी के बच्चो को छात्रवृति जैसी योजना का लाभ ,लाभार्थी को और उसके परिवार को स्वस्थ्य और अन्य लाभकारी सरकारी योजनाओ का लाभ प्राप्त होता है |

Labour Card Kaise Banta Hai 2023

राज्य की अलग अलग वेबसाइट है | आप अपने राज्य के श्रम विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर श्रमिक कार्ड के लिए आवेदन कर सकते है | यदि आप labour card status check करना चाहते है तो आप ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर के कर सकते है |

लेबर कार्ड असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले मजदूरो के लिए शुरू कि गई योजना है लेबर कार्ड को अन्य नाम से भी जानते है जैसे श्रमिक कार्ड ( Shramik Card ) लेबर कार्ड ( Labour Card ) को ही कहते है इसके साथ मजदुर कार्ड भी कहते है|

Labour Card All States Main Point Highlights:

योजना लेबर कार्ड / श्रमिक कार्ड
लाभार्थी राज्य के श्रमिक
ऑफिसियल वेबसाइट labour.gov.in

लाभ / Benefits

  • राज्य सरकार के श्रम संसाधन विभाग के तहत अपना लेबर रजिस्ट्रेशन कर लेते हैं , तो सरकार के द्वारा मजदूर वर्ग को मिलने वाले हर प्रकार के फायदे आपको दिए जाते हैं ।
  • बच्चे की शिक्षा के लिए ₹60,000 की सहायता प्रदान की जाती है ।
  • बिहार में अगर लेबर कार्ड धारक मजदूर का बच्चा या बच्ची कक्षा 10 में प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण होते हैं तो उन्हें उनके प्राप्तांक और प्रतिशत के अनुसार अलग-अलग प्रोत्साहन राशि दी जाएगी ।
  • राज्य सरकार ने व्यवसाय कार्ड पंजीकरण के लिए एक आधिकारिक राज्य वेबसाइट जारी की है।
  • बेटी की शादी होती है तो सरकार उस समय 55,000 रुपये का अतिरिक्त लाभ देती है।

Documents Requirements दस्तावेज:

  1. भारत का स्थाई निवासी होना चाहिए |
  2. आधार कार्ड
  3. बैंक खाता
  4. मोबाइल नंबर
  5. पासपोर्ट फोटो
  6. पहचान पत्र
  7. जन्म प्रमाण पत्र

दिल्ली लेबर कार्ड के लिए ऑनलाइन अप्लाई कैसे करे?

Delhi Labour Card के लिए आवेदन करना चाहते है तो आप नीचे दी जा रहे स्टेप्स को पढ़कर और उसको फॉलो करके अपने दिल्ली लेबर कार्ड के लिए अपना आवेदन कर सकते है।

Labour Card Kaise Banaye

Labour Card Registration 2023

  • इस वेबसाइट के होमपेज पर Online Registration का एक लिंक दिखाई देगा, आपको इस लिंक पर क्लिक करना होगा।
  • आपको दिल्ली लेबर कार्ड के लिए अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा। अब आपको इस रजिस्ट्रेशन फॉर्म में पूछी गयी सभी जानकारी को भरना होगा।

Labour Card List 2023

  • जानकारी भरने के बाद आपको इस फॉर्म को Submit कर देना होगा ।  इस फॉर्म को Submit करते ही दिल्ली लेबर कार्ड के लिए आपका रजिस्ट्रेशन Complete हो जायेगा।

e Shram Card Self Registration 2022 | ई श्रमिक कार्ड ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करे

Labour Card Apply Online

e-Shram Card

  • अपना आधार लिंक मोबाइल नंबर (Aadhaar linked mobile number is preferred), कैप्चा कोड, ईपीएफओ एवं ईएसआईसी मेंबर स्टेटस सबमिट करें।
  • ओटीपी के Option पर क्लिक करना होगा।
  • आपके मोबाइल नंबर पर एक संदेश आएगा जिसमें ओटीपी नंबर होगा , आप इस को ओटीपी बॉक्स में टाइप करें और रजिस्टर के विकल्प पर क्लिक करें ।
  • इस प्रकार आप ई श्रम पोर्टल पर रजिस्टर कर पाएंगे।

Step-2

  • इसके बाद आपको Confirm to enter other details के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
    • पर्सनल इंफॉर्मेशन
    • एजुकेशन क्वालीफिकेशन
    • ऑक्यूपेशन एंड स्किल
    • बैंक डिटेल
  • आपको सभी महत्वपूर्ण दस्तावेजों Documents को अपलोड करना होगा।
  • इसके बाद आपको इस जानकारी को चेक करना होगा।
  • आपको डिक्लेरेशन पर टिक करके सबमिट के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • आपके मोबाइल फोन पर एक ओटीपी आएगा जिसे आपको ओटीपी बॉक्स में दर्ज करके वेरीफाई के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • आपको Confirm के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आपके सामने आपका ई श्रम कार्ड खुलकर आ जाएगा।
  • अब आपको डाउनलोड UAN के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • Done आपका ई श्रम कार्ड डाउनलोड हो जाएगा।

e-Shram Card Kaise Banaye

बिहार लेबर कार्ड ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया | Bihar Labour Card Online Registration:

  • सबसे पहले आपको Official Website पर  जाना होगा।

E shram card New update

ई-श्रम कार्ड

  • आपके सामने पंजीकरण फॉर्म ओपन हो जायेगा ।
  • आपको इस फॉर्म में अपनी सारी जानकारी दर्ज करनी होगी।
    • नाम
    • पति/पिता का नाम
    • आधार नंबर
    • जन्मतिथि
    • लिंग
    • वैवाहिक स्थिति
    • मोबाइल नंबर
  • मोबाइल नंबर दर्ज करके send otp के विकल्प में क्लिक करें।
  • इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर (OTP) ओटीपी आ जायेगा| ओटीपी बॉक्स में Submit करना होगा।
  • डिक्लेरेशन फॉर्म में टिक करके ”रजिस्टर करें” के विकल्प में क्लिक करें।
  • अब आपको श्रमिक लॉगिन के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • आपको आधार नंबर तथा मोबाइल नंबर Enter करके लॉगिन के विकल्प पर क्लिक करना होगा।

Bihar Labour Card Online

  • आपको अपनी व्यक्तिगत जानकारी जैसे कि आपका नाम, जन्म तिथि, जाति आदि Submit करना होगा।
  • आपको अपना संपर्क विवरण जैसे कि आपका मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, पता आदि Submit करना होगा।
  • फिर से नेक्स्ट (Next) पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपको अपनी योग्यता विवरण जैसे कि आप की शैक्षिक योग्यता, कौशल आदि से संबंधित जानकारी प्रदान करनी होगी।
  • नेक्स्ट (Next) Option Click
  • आपको सेव के Option पर Click करना होगा।
  • पॉपअप में आप से पूछा जाएगा कि क्या आप पंजीकरण Submit करना चाहते हैं।
  • ओके पर Click करना हैं।
  • इस तरह से आप Online Registration कर पाएंगे।

ई श्रम कार्ड ऑनलाइन कैसे बनाएं | Labour Card Kaise Banta Hai

  1. UP Labour Card Apply करने के लिए आपको सबसे पहले UP Labour की Official Website पर जाना होगा |

Uttar Pradesh Labour Card 2023

  1. होम पेज पर आपको “ श्रमिक”  का एक विकल्प दिखाई देगा।उस पर क्लिक करें-
  2. अब  श्रमिक पंजीयन/ संशोधन पर क्लिक करें।
  3. एक फार्म खुल जाएगा जहां पर अपना आधार नंबर, मंडल, जिला, और अपना मोबाइल नंबर डालकर “आवेदन/ संशोधन करें” के विकल्प पर क्लिक करें।

UP Labour Card Registration

  1. मोबाइल नंबर पर एक OTP  आएगा जिसे Verify  कर लेना है।
  2. आपके सामने Labour Registration Form खुल जाएगा, जिसे आपको सही से भर लेना है | फॉर्म भरने के बाद नीचे आपको अपनी फोटो , आधार कार्ड, बैंक पासबुक सबको अपलोड कर देना है |
  3. जानकारी भरने के बाद “ पंजीकरण करें”  के विकल्प पर क्लिक करें।
  4. आपका Labour Registration Number  आ जाएगा।

यूपी श्रमिक कार्ड ऑनलाइन आवेदन

पंजाब लेबर कार्ड ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन? | Punjab Labour Card

  1. सबसे पहले आपको ई-लेबर पोर्टल की अधिकारी वेबसाइट पर जाना होगा |

e-Labour Punjab

  1. आपको Create New Account का ऑप्शन दिखाई देगा |आपको इस ऑप्शन पर क्लिक करना होगा |
  2. आपके सामने New User Registration पेज खुल जायेगा|
  3. आपको पूछी गयी जानकारियां भरनी हैं और सबमिट पर क्लिक करना हैं। जैसे यूजरनाम , लास्ट नाम , ईमेल आईडी , मोबाइल नंबर और कैप्चा कोड आदि भरनी होगी |

Punjab Labour Card 2023

  1. भरने के बाद आपको Submit के बटन पर क्लिक करना होगा |
  2. रजिस्ट्रेशन करने के बाद आपको यूजरनाम और पासवर्ड के ज़रिये Login करना होगा | इस तरह आपका पंजीकरण पूरा हो जायेगा|

Punjab Labour Card Apply Online

राजस्थान श्रमिक कार्ड 2022 ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करे?

श्रमिक कार्ड आप ऑनलाइन खुद भी बना सकते हो, अधिक जानकारी के लिए आप भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड, राजस्थान की आधिकारिक वेबसाइट http://labour.rajasthan.gov.in/ पर जा सकते हैं।

Labor Card Download Rajasthan 2023

  • श्रमिक कार्ड बनवाने के लिए आवेदन करना चाहते है तो आपको  सबसे पहले राजस्थान श्रमिक कार्ड Application Form डाउनलोड करना होगा ।
  • लिंक के माध्यम से आप श्रमिक कार्ड पीडीएफ डाउनलोड कर सकते है ।

राजस्थान श्रमिक कार्ड 2023

  • एप्लीकेशन फॉर्म में पूछी गयी सभी जानकारी जैसे नाम , पता , जन्मतिथि, मोबाइल नंबर  आदि भरनी होगी ।
  • जानकारी भरने के बाद आपको आवेदन प्रपत्र स्थानीय श्रम कार्यालय अथवा मण्डल सचिव द्वारा अधिकृत अन्य अधिकारी अथवा अन्य विभाग के अधिकारी के कार्यालय में निर्धारित समयावधि में प्रस्तुत करना होगा ।
  • इस तरह आप इस योजना के तहत आवेदन कर सकते है ।

हरियाणा श्रमिक कार्ड लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करें ?

Haryana Labour Card 2023

  • ओपन होने के बाद एक रजिस्ट्रेशन फॉर्म ओपन होगा, जहां पर आपको आपका नाम, मोबाइल नंबर, आधार कार्ड नंबर, ये सब कुछ दे कर आपको रजिस्ट्रेशन करना होगा|
  • Form Fill-up करते समय कैंडिडेट जो नाम वही सेम नाम आधार कार्ड में होना चाहिए. नहीं तो बाद में एप्लीकेशन रिजेक्ट हो जाएगा.
  • रजिस्ट्रेशन के समय एक Username एवं पासवर्ड बनाना पड़ेगा, ये Username नेम और पासवर्ड कैंडिडेट को Note करके रखना पड़ेगा|
  • डॉक्यूमेंट ऑनलाइन पर अपलोड करना पड़ेगा|
  • उसके बाद Candidate को ऑनलाइन पर रजिस्ट्रेशन फी देना पड़ेगा एवं सबमिट बटन पर क्लिक करना होगा|

Jharkhand Labour Card Registration कैसे करे?

Jharkhand Labour Card Registration

  • आपको इस मुख्य पेज में पहले रजिस्ट्रेशन फॉर्म को भरने के लिए पेज पर दिए गये Login के ऑप्शन पर ओके करना होगा|
  • आपके सामने झारखण्ड लेबर कार्ड का लॉग इन फॉर्म खुल जाएगा|
  • यहाँ पर आपको Not Registered? Register Here पर क्लिक करना है |
  • User Registration के लिए आपको अपना नाम, ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर, यूजरनेम और पासवर्ड डालकरCaptcha भरना है और REGISTER बटन पर क्लिक करना है|

Jharkhand Labour Card 2023

  • आपके मोबाइल नंबर पर OTP आएगा, आपको ओटीपी डालकर Verify OTP कर देना है, आपका झारखंड लेबर कार्ड रजिस्ट्रेशन Complete हो जायेगा|

Jharkhand Labour Card apply online

  1. सबसे पहले मजदूर विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा|
  2. आपको अपना यूजरनेम और पासवर्ड डालकर कैप्चा भरना है और लॉगइन करना है|
  3. एक फॉर्म खुल कर आ जायेगा. जिसमे आपको सभी जानकारी सही-सही भरना है और अंत में Submit बटन पर क्लिक करके फॉर्म सबमिट कर देना है|
  4. आपका आवेदन सफलतापूर्वक Complete हो जायेगा और कुछ ही दिन के बाद आपका नाम झारखंड लेबर कार्ड लिस्ट में जुड़ जायेगा|

मध्यप्रदेश लेबर कार्ड पंजीयन फॉर्म | MP Labour Card Registration

MP Labour Card Download 2023

  • लॉगिन पर क्लिक करना है|
  • Sign in का पेज आ जायेगा |यहाँ पर आपको आपना Username और  Password डाल कर कैप्चा भरना है और Login बटन पर क्लिक करना है|

Madhya Pradesh Shram Sewa App

  • आपको Registration Form के Option पर क्लिक करना है|
  • आपको इस फॉर्म को डाउनलोड कर इसमें पूछी गई सभी जानकारी भर लेना है|

MP Labour card

  • फॉर्म भरने के बाद इसके आपको आधार कार्ड, बैंक पासबुक और प्रमाण पत्र का Copy अटैच करके अपने ब्लॉक या पंचायत कार्यालय में श्रम ससाधन विभाग के अधिकारी के पास जमा कर देना है,
  • मध्य प्रदेश लेबर कार्ड बनवाने के लिए ऑनलाइन भी आवेदन कर पायेगे. हालाँकि यह प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन नहीं है|
  • आवेदन करने की सुविधा अभी सुरु नहीं की गई है. इसके लिए आपको कुछ ऑनलाइन और कुछ ऑफलाइन काम करना ही होगा|

लेबर कार्ड या श्रमिक कार्ड के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करें?

  1. आपको श्रम विभाग की आधिकारिक वेबसाइट के लिंक https://labour.gov.in/state-government-labour-departments पर जाना होगा।
  2. पोर्टल के होमपेज पर, आवेदक को भाषा का चयन करना होगा जो English & Hindi दोनों में है, ताकि Registration के दौरान आवेदक को कोई समस्या न हो।

All state labour Card download

  1. लेबर एक्ट मैनेजमेंट / Labor Act Management” पेज खुल जाएगा। निर्देशों को ध्यान से पढ़ना होगा,
  2. आवेदकों को पहले पोर्टल पर पंजीकरण करना होगा, और फिर आवेदकों को “नया पंजीकरण / New Registration” विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  3. यूजर आईडी और पासवर्ड / User Id & Password” बनाना होगा।
  4. आईडी और पासवर्ड के साथ “लॉगिन / Login” करना होगा जो आवेदक को प्राप्त हुआ है।
  5. इसके बाद, “श्रमिक या लेबर कार्ड Application Form खुल जाएगा, और फिर आवेदक फॉर्म में पूछे गए सभी विवरण भरें और फिर Required Documents अपलोड करें।
  6. आवेदकों ने फॉर्म जमा किया, तो आवेदक को “आवेदन शुल्क का भुगतान / Application Fees Payment” करना होगा, और शुल्क का भुगतान ऑनलाइन या ऑफलाइन मोड के माध्यम से किया जा सकता है।
  7. ऑफलाइन के लिए, आवेदक को चालान जनरेट करना होगा और इसे निकटतम बैंक में आवश्यक शुल्क के साथ जमा करना होगा, और ऑनलाइन के लिए, आवेदक तुरंत शुल्क का भुगतान कर सकता है।

S.No.

Website Link

Description

1

Andhra Pradesh-Labour Department

Andhra Pradesh-Labour Department

2

Arunachal Pradesh-Department of Labour and Employment

Arunachal Pradesh-Department of Labour and Employment

3

Assam-Labour & Employment Department

Assam-Labour & Employment Department

4

Bihar-Labour Department

Bihar-Labour Department

5

Chattisgarh-Department of Labour

Chattisgarh-Department of Labour

6

Goa-Department of Labour

Goa-Department of Labour

7

Gujarat-Labour & Employment Department

Gujarat-Labour & Employment Department

8

Haryana-Labour Department

Haryana-Labour Department

9

Himachal Pradesh-Labour & Employment Department

Himachal Pradesh-Labour & Employment Department

10

Jammu & Kashmir Union Territory -Department of Labour and Employment

Jammu & Kashmir Union Territory -Department of Labour and Employment

11

Jharkhand-Labour and Employment

Jharkhand-Labour and Employment

12

Karnataka-Department of Labour

Karnataka-Department of Labour

13

Kerala-Labour Commissionerate

Kerala-Labour Commissionerate

14

Madhya Pradesh-Labour Department

Madhya Pradesh-Labour Department

15

Maharashtra-Department of Labour

Maharashtra-Department of Labour

16

Manipur-Department of Labour

Manipur-Department of Labour

17

Meghalaya-Department of Employment and Craftsmen Training

Meghalaya-Department of Employment and Craftsmen Training

18

Mizoram-Labour,Employment & Industrial Training Department

Mizoram-Labour,Employment & Industrial Training Department

19

Nagaland-Labour & Employment Department

Nagaland-Labour & Employment Department

20

Orissa-Labour Directorate

Orissa-Labour Directorate

21

Punjab-Labour & Employment Department

Punjab-Labour & Employment Department

21

Rajasthan-Labour Department

Rajasthan-Labour Department

22

Sikkim-Labour Department

Sikkim-Labour Department

23

Tamil Nadu-Labour Department

Tamil Nadu-Labour Department

24

Tripura-Directorate of Labour

Tripura-Directorate of Labour

25

Uttarakand-Department of Labour

Uttarakand-Department of Labour

26

Uttar Pradesh-Labour Department

Uttar Pradesh-Labour Department

27

West Bengal-Labour Department

West Bengal-Labour Welfare Board

28

Andaman & Nicobar

Andaman & Nicobar

29

Chandigarh-Labour Deptartment

Chandigarh-Labour Deptartment

30

Dadar & Nagar Haveli-Labour Department

Dadar & Nagar Haveli-Labour Department

31

Labour and Employment Office, Diu

Labour and Employment Office, Diu

32

Labour Department-Delhi

Labour Department-Delhi

33

Lakshadweep-Department

Lakshadweep-Department Labour & Employment  & Training

लेबर कार्ड कैसे बनाए (FAQs):

What is Punjab E labour Portal?

www.pblabour.gov.in

Who is eligible for Labour card in India?

Your age should be between 18 years and 40 years. Your monthly income should be less than Rs. 15,000. Applicant should not be engaged in organized sector or with membership of EPF/NPS/ESIC an income tax payer.

श्रमिक कार्ड के लिए आवेदन कैसे करें?

आप अपने राज्य की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर Labour card के लिए आवेदन कर सकते हैं। Up labour card apply करने के लिए http://uplabour.gov.in पर जा के labour card apply कर सकते हो।

श्रमिक कार्ड कौन बनवा सकता है?

श्रम एवं रोजगार मंत्रालय ने एक ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है कि कोई भी असंगठित क्षेत्र से जुड़ा मजदूर अपना ई श्रम कार्ड बनवा सकता है।

श्रमिक कार्ड में कितने पैसे आएंगे?

श्रमिक कार्ड बनने के बाद दो बेटियों की शुभ शक्ति योजना पर 55 हजार रुपये की सरकारी सहायता राशि, जमीन का पट्टा होने पर 1 लाख 50 हजार रुपये की सहायता राशि, दुर्घटना होने पर 30 हजार से 5लाख रूपये की सहायता राशि|

ई श्रमिक क्या है?

e-SHRAM- इस ई-श्रम कार्ड से कामगारों को कई तरह के लाभ मिलते हैं. यह प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के तहत 2 लाख रुपये तक का बीमा का कवर मिलेगा, इसमें किसी कामगार को प्रीमियम देने की जरूरत नहीं है. साल 2021 में सरकार ने इस योजना की सही क्रियावान के लिए ई-श्रम पोर्टल (e-shram card) की शुरुआत की थी|

Conclusion / निष्कर्ष:-

आशा करता हु दोस्तों आपको ये पोस्ट जरूर पसंद आया होगा। और इस पोस्ट मे मैंने लेबर कार्ड कैसे बनाए | Labour Card All States, Registration 2023 इसके बारे मे पूरी जानकारी दी हुई है। इसके लिए आप मेरे इस पोस्ट को शेयर भी कर सकते हो |अगर आपके मन में कोई सवाल है तो आप हमें नीचे कमेंट करके बता सकते हैं |

इसी तरह के जानकारी के लिए आप हमारी Website: ThePMYojana पर Visit करे, और अगर यह पोस्ट पसंद आई हो तो इसे अपने मित्रों को और अपने सोशल साइट शेयर जरूर करें, धन्यवाद |

Leave a Comment